सूर्य कुमार यादव की तरह चौके छक्के लगा रही लड़की का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो

अभी सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, इस वीडियो में ये लड़की सूर्य कुमार यादव की तरह चौके छक्के लगाती दिख रही है, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जो लड़की है वो लड़की राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक छोटे से गांव की है।
राजस्थान के बाड़मेर जिले के शेरपुरा गांव की इस लड़की का नाम मूमल है जो अभी सिर्फ 14 साल की ही बालिका है जो स्कूल में क्रिकेट खेल रही थी और शानदार शॉट मार रही थी , किसी ने इसका वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर दाल दिया और फिर ये वीडियो फेसबुक पर बहुत तेजी से वायरल से वायरल हो गया।
इस वीडियो में मूमल एक के बाद एक शनदार शॉट मार रही है, इसका ये वीडियो देखकर हर कोई देखने वाला हैरान रह गया, मूमल मेहर शेरपुर कानासर के किसान मठार खान की बेटी है। उसके घर की आर्थिक हालत काफी खराब है। खेलने के लिए उसके पास जूते भी नहीं है।
जब मूमल का ये वीडियो राजस्थान के बड़े बड़े नेताओ तक पहुंचा तो उन्होंने भी मूमल की बहुत तारीफ की और मूमल को अपनी और से हरसंभव सहायता देने के वादा किया
हम आपको बता दे की ये लड़की बहुत गरीब घर से है और इसके माता पिता की इतनी हैसियत नहीं है की वो इसको उचित ट्रेनिंग दिलवा सके, मूमल की स्कूल के टीचर्स का कहना है की अगर इस लड़की को सही ट्रेनिंग मिले तो ये लड़की बड़ी होकर एक बहुत बड़ी क्रिकेटर बन सकती है और भारत को दूसरी मितली राज मिल सकती है। मूमल के 06 बहनें और 02 भाई हैं। मूमल घर से तीन किलोमीटर दूर पैदल स्कूल जाती है। क्रिकेट प्रैक्टिस करती है। मूमल ने कहा की वो सूर्य कुमार यादव की बैटिंग देखती है और उसी तरह से वो सूर्य कुमार यादव की तरह खेलने का प्रयास करती है।
मूमल का ये वीडियो जब भारत के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पास पहुंचा तो भी इस लड़की की प्रसंसा किये बगैर नहीं रह सके और अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया और लिखा की ‘ आज तो महिला आईपीएल के लिए नीलामी हुयी और आज मैच भी शुरू, क्या बात है।