कार नहीं पूरी आर्मी है अमेरिकी राष्ट्रपति की कार

दोस्तों अमेरिका दुनियां का सबसे ताकतवर देश है जिसकी शक्ति के आगे कोई भी नही टिकता और अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनियां का सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति भी माना जाता है और अमेरिकी राष्ट्रपति की कार दुनियां की सबसे सुरक्षित कार भी मानी जाती है लेकिन यह कार सुरक्षित होने के साथ काफी महंगी भी है अमेरिकी राष्ट्रपति की इस हाईटेक बीस्ट कार की कीमत 1.5 मिलियन us डॉलर से भी अधिक है जो इंडियन करंसी में होते है 11 करोड़ रूपए के करीब ! तो आइये जानते है आखिर यह बीस्ट कार इतनी महंगी क्यों है |
इस कार के इतने महंगे होने का सबसे पहला कारण है इसकी सेक्योरिटी और इसकी वाइल्ड क्वालिटी ! इस कार को दुनियां की सबसे सुरक्षित गाड़ी माना जाता है और इसको आप एक चलता फिरता टैंक भी कह सकते है इसका बजन 20 हजार पाउंड है जोकि 5 हाथियों के बजन के बराबर है इस गाड़ी की पूरी बॉडी नेत्ट्रीग्रेट आरमर से बनी है जिसमे अल्युमिनियम , टाइटेनियम और स्टील को मिलाया जाता है ! साथ ही इस कार का एक्सटीरियल बॉल 8 इंच मोटा होता है और इसकी विंडो का शीशा भी 5 इंच मोटा होता है यह शीशा फुल्ली आर्मड होता है जिसमे किसी भी प्रकार की बुलेट का कोई असर नही पड़ता है , इस कार के गेट का बजन और मोटाई बोईंग 747 विमान के डोर के बराबर होती है इस कार के दरवाजे इतने टाईट बंद होते है की उसके अंदर बाहर की हवा तक नही पहुँच पाती है और इस कारण इस कार के उपर कोई भी केमिकल अटैक बेअसर हो जाता है ! इस कार पर न तो बम का असर होता है और न ही किसी केमिकल अटैक का ! यहाँ तक की इस कार पर न्यू क्लियर हमले तक का भी कोई असर नही पड़ेगा ! इस कार के अंदर हथियार भी लगे होते है जिसमे एक शोर्ट गन और टियर गैस के केनल होते है और इस कार में कई तरह के आधुनिक हथियार होते है इस कार के टायर देखने में भले ही आपको समान्य लगे लेकिन इन्हें बेहद खास तरीके से बनाया गया है और इस कार के टायर पंक्चर होने पर भी बिना संतुलन खोए इसे पूरी गति के साथ दौड़ाया जा सकता है और इस टायर पर भी गोली और बम का कोई असर नही पड़ता है ! इस कार के इतने महंगे होने का दूसरा कारण है इसका इंटीरियर यह कार जितनी बाहर से सुरक्षित है उतनी अंदर से भी सुरक्षित है और इसमें सबसे पहला नो. आता है |
फ्यूल टैंक का अगर कोई व्यक्ति इस कार के फ्यूल टैंक पर डायरेक्ट हिट करता है तो वैसे तो यह कार फूली आर्मड है लेकिन अगर गोली कार के अंदर फ्यूल टैंक पर भी चली जाए तो भी इस कार के फ्यूल टैंक में आग नही लगेगी क्योंकि इस कार में फ्यूल एक खास फॉर्म के साथ मिक्स करके भरा जाता है जो इस कार के टैंक में आग नही लगने देता है ! इस कार के ड्राइवर सीट के साथ पूरा कम्युनिकेशन सेंटर होता है और यह कार GVS से भी लैस होती है और इस कार का ड्राईवर भी कोई ऐसा वैसा नही होता बल्कि एक वेल ट्रेंड कमांडो होता है जो किसी भी परिस्थिति में कार चलाने में सक्षम होता है इस कार के बीच में एक ग्लास का पारटेशन होता है जो अमेरिकी राष्ट्रपति को ड्राइवर अलग ही केविन के रूप में बना देता है और इस कार में अमेरिकी राष्ट्रपति मीटिंग भी कर सकते है साथ ही इस कार में सेटालाईट फोन भी होता है जिसे अमरीकी राष्ट्रपति सिक्रेटली बात भी कर सकते है !
इस कार के हर सीट को एक केविन के रूप में बदला जा सकता है साथ ही इस कार के अंदर राष्ट्रपति की तरफ पैनिक बटन भी होता है जिसको दबाते ही सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति की सहायता में तुरंत पहुँच जाते है इस कार में अमेरिकी राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का ब्लड हमेशा रखा जाता है जिसे कभी भी जरूरत पड़ने पर उनको ब्लड की कमी न हो ! जब यह कार सड़क पर चलती है तो यह 14 गाड़ियों के काफिलों के बीच में चलती है और ऐसी केवल दो कारें ही आज तक बनाई गई है ! तो यह थे वो कारण जो अमेरिकी राष्ट्रपति की कार को इतना महंगा बनाते है ! तो आपको यह विडियो कैसा लगा हमें कमेंट में बताइए विडियो पसंद आया हो तो इसे लाइक कीजिये , शेयर कीजिये और ऐसी नॉलेजफुल विडियो पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें मिलते है एक नई विडियो के साथ तब तक के लिए धन्यवाद !