UP से आये 10 सितारे आज है दुनिया की पहली पसंद, बॉलीवुड में बनाई है दमदार पहचान

दोस्तों उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो वहां सबसे ज्यादा लोग UPSC परीक्षा पास कर चुके है और कुछ अभी इसकी तैयारी कर रहे है. जहाँ पहले उत्तर प्रदेश को बेरोजगारी के लिए जाना जाता था आज वहां से लोग बड़े बड़े पद पर बैठ गये है. यहाँ तक UP से कई बॉलीवुड स्टार आज दुनिया की पहली पसंद बन चुके है. आज हम आपको 10 बॉलीवुड सितारों के बारे में बताने जा रहे है जो उत्तर प्रदेश से आये है.
अनुष्का शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की खुबसुरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का आता है. इनका जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था. अनुष्का के पिता UP के आर्मी ऑफिसर थे और इनकी माँ गढवाल की रहने वाली है.
नसीरूदीन शाह
कभी अपने चेहरे की वजह से रिजेक्ट हुए एक्टर नसीरुद्दीन आज हर दिल पर राज करते है. इन्होने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगो को अपना दीवाना बनाया है. साथ ही इन्होने ये बात भी साबित की है केवल खुबसूरती से ही बॉलीवुड में टिका नही जाता कुछ एक्टर अपनी एक्टिंग के दम पर ही नाम कमाते है. ये भी उत्तर पदेश के बाराबांकी से है.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी उत्तर पदेश के प्रयागराज से है और इनके परिवार का सम्बन्ध प्रतापगढ़ जिले से भी रहा है.
न्वाजुदीन सिद्दकी
अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में एक ख़ास जगह बनाने वाले एक्टर न्वाजुदीन सिद्दकी भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. इनका जन्म UP के मुजफ्फरपुर जिले के एक छोटे से गाँव में बुढाना में हुआ था. ये 8 भाई बहन है.
राजपाल यादव
बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जिन्होंने अपनी कॉमडी से सभी का दिल जीता है वे भी उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर से है. अपनी कम हाईट की वजह से इन्हें लीड एक्टर का रोल तो नही मिला लेकिन एक मशहूर कॉमेडियन बनकर जरुर उभरे है.
सुशांत सिंह
टीवी के चर्चित सीरियल और कई सुपरहिट फिल्मो में काम कर चुके सुशांत सिंह भी उत्तर प्रदेश में जन्मे है. इनका जन्म बिजनौर में हुआ था.
जाकिर हुसैन
बॉलीवुड में विलेन के किरदार निभाने से हुए फेमस एक्टर जाकिर हुसैन ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. इनका जन्म यूपी के मेरठ में हुआ था.
सौरभ शुक्ला
अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले सौरभ शुक्ला को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है. ये भी UP गोरखपुर में जन्मे है. जब ये २ साल के थे तो परिवार इन्हें लेकर दिल्ली आ गया था. सौरभ एक एक्टर के साथ साथ डायरेक्टर भी है.
दिशा पाटनी
बॉलीवुड की हॉट गर्ल दिशा पाटनी जिनकी खुबसूरती और फिटनेस की चर्चा पूरी दुनिया में होती है वे भी उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मी है. बॉलीवुड में इन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था लेकिन २ साल की उम्र में वाराणसी चले गये थे और इसके बाद उन्होंने अपनी पढाई देहरादून से पूरी की थी.