Salman of Saudi Arabia ये अपनी अरबों खरबों की दौलत किन कामो में उड़ाते हे देखिये

सऊदी किंग सलमान दुनिया में कहीं भी सफर करते हैं तो उनके साथ उनके 800 नौकर भी साथ ही जाते हैं जिसमे से 150 तो उनके प्राइवेट शैफहैं जेम टीवी में आपका एक बार फिर से स्वागत है। लाजमी दुनिया के सबसे एहम लोग जब भी कहीं ट्रेवल करते हैं तो उनके साथ एक पूरी आर्मी भी सफर करती है जैसा की अमेरिकन प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प जब भी कहीं ट्रेवल करते हैं तो उनके साथ उनका मोटरट्रेड, जहाज और उनके बॉडी गार्ड के साथ-साथ ही सीक्रेट सर्विस अफसर भी ट्रेवल करते हैं जो दुनिया के किसी भी कोने में प्रेजिडेंट ऑफ़ यूनाइटेड स्टेटस को खतरे से महफूज रखते हैं। अगर प्रेजिडेंट ऑफ़ यूनाइटेड स्टेटस के आलावा अगर कोई और शख्स सफर के दौरान इस तरह का प्रोटोकॉल एन्जॉय करता है तो वो है ‘सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़’ दुनिया की तमाम सालतमतो में सबसे एहम तख़्त के बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज मुस्तरका तौर पे $1.4 ट्रिलियन डॉलर यानि ‘1 लाख 5000 अरब ‘ के मालिक हैं।किंग सलमान कहीं भी दुनिया में ट्रेवल करते हैं तो पूरी दुनिया को पता चलता है की वाक्य ही कोई ट्रेवल कर रहा है किंग सलमान को दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी किस्म की तकलीफ का सामना न करना पड़े इसलिए उनके साथ दर्जनों हवाई जहाज उनके अपने सर्वेंट सैफ फॅमिली मेंबर और हत्ता के उनके प्रोटोकॉल की गाड़ियां भी उनके साथ ही सफर करती हैं, मार्च 2017 में सऊदी किंग का प्राइवेट बोईंग सेवन फॉर सेवन इंडोनेसिया में नौरोजा के लिए लैंड हुआ, ये सऊदी किंग का पिछले 46 सालो में इंडोनेसिया का पहला डिप्लोमेटिक टूर था।
ये सहना टूर पूरी दुनिया में न्यूज़ हैडलाइन का मर्कस बन गया। किंग सलमान के पास दो बोईंग सेवन फॉर सेवन के आलावा एक बोइंग 757 -200 ,बोईंग 777 -300 ,बोईंग 7878 और एयर बस ए 34200 मौजूद है जो सिर्फ अकेले सलमान के सफर के लिए है, उनके बेटे एमबीएस यानि ‘प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ‘और दूसरे फैमिली मेंबर के पास अपने अपने अलग क्यारेमौजूद हैं बोईंग सेवन फॉर सेवन ऐसा कमरा है जिसमे एक ही वक़्त में उसमे 600 लोग सफर कर सकते हैं लेकिन किंग सलमान के अकेले के लिए ये पूरा बोईंग सेवन फॉर सेवन तैयार किया जाता है जो किसी महल से कम नही होता क्योंकि इस क्यारे में शीट नहीं बल्कि लग्जरी बैडरूम,कॉन्फ़्रेसरूम और डाइनिंग एरिया , शिटिंग एरिया, और किचिन भी फ़ीट किया गया है कुल मिलाकर बात की जाये तो किंग सलमान को सफर के दौरान बिलकुल भी महसूस नहीं होता की वो अपने महल में है या हवाई जहाज में क्योंकिउनके तमाम प्लेन किसी भी महल से कम नहीं होते।लगेज की बात की जाए तो एक आम आदमी हवाई जहाज में सफर के दौरान मुश्किल से 20 KG का लगेज कैर्री कर पाता है लेकिन किंग सलमान तो आखिर किंग हैं उन्होंने इंडोनेसिया के टूर पे 506 टन का लगेज कैर्री किया जी हाँ पुरे ‘506000 KG’ जिसमे उन्होंने प्रिवेट लिमोजिन और जहाज से उतरने के लिए एक गोडबेलेटिड ऐस्कूलेटर भी शामिल था,
ये आलीशान लगेज उसी एयर क्राफ्ट में नहीं आया जिसमे वो खुद सवार थे बल्कि ये लगेज साथ अलग -अलग क्राफ्ट में इंडोनेसिया ट्रांसपोर्ट किया गया था जो किंग के जहाज के आगे पीछे थे किंग सलमान के आलावा मजीर 15 सौ लोग भी इंडोनेसिया आये थे जिसके लिए अलग से 36 क्राफ्ट अरेंज किये गए थे। किंग सलमान ने अपने इंडोनेसिया टूर पे एशोआराम तो सहना स्टाइल के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले जिस कार्गो कंपनी ने सारा सामान सऊदी से इंडोनेसिया ट्रांसपोर्ट किया था उनके मुताबित इस सारे अमल में उन्होंने 570 वर्कर की मदद हासिल की और इतने कम टाइम में कार्गो किंग के साथ ही इंडोनेसिया ट्रांसपोर्ट किया।सऊदी किंग के सफर की ये कोई पहली दासता नहीं थी उनके जापान के सिर्फ चार दिन के टूर के लिए सऊदी अरब से दो गोल्डन एस्केलटर , 10 एयरक्राफ्टऔर 100 लिमोज़ीन कार किंग सलमान के साथ जापान गयी थी और जापान में रिहाइश सलमान और उनकी पूरी टीम के लिए टोक्यो के बेहतरीन होटल्स में 12 सो लग्जरी रूम बुक करवाए गए थे, चंद फाइव स्टार्स होटल्स को तो पूरा ही खाली करवाके उनमे सिर्फ किंग सलमान के लोग और रिशतेदारो को ठहरायागया था। किंग सलमान के फ़्रांस टूर में भी तक़रीबन 400 लग्जीरी कार प्रोटोकॉल के लिए हायर की गयी थी इतना ज्यादा प्रोटोकॉल तो प्रेजिडेंट को भी नहीं मिला करता रशियन प्रेजिडेंट ‘व्लादिमीर पुतिन ‘जो दुनिया के सबसे महफूजन इंसान समझे जाते हैं जब किंग सलमान रसिया उनसे मिलने गए तो वो अपने साथ ‘एक हजार किलोग्राम खाना’ भी साथ ले गए थे न सिर्फ इतना बल्कि उनके साथ सही फर्नीचर और कार्पेट भी सऊदी से लाये गए थे !
जब किंग सलमान की रॉयलटी मॉस्को में आयी तो शहर के दो सबसे बड़े होटल को खाली करवा लिया गया जिन लोगो की पहले से बुकिंग थी उनको भी केंसल करवा के किंग और उनकी टीम को वहां ठहरायागया सिर्फ चार रातों के इस ट्रिप पर किंग सलमान के ‘3 मिलियन डॉलर’ यानि 22 करोड़ रूपए खर्च हुए जो उन्होंने आंख बंद करके दे दिए किंग सलमान जहाँ जातें हैं वहां अपना पूरा महल अपने साथ ले जाने की वजह से खास मशहूर हैं !इतना ज्यादा खर्चा और ताम –झामकरने के बावजूद भी किंग सलमान का गोलडन एस्कलेटर जहाज से उतरने के दौरान पुरे मिडिया के सामने ही खराब हो गया जिसकी वजह से किंग सलमान कोकाफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा लेकिन आखिर में उनको अपनी टांगो से ही बकायाउतारना पड़ा , 2014 में जब किंग सलमान अमेरिकन प्रेजिडेंट से मिलने गए तो उस ट्रिप पर भी वो हलके न पड़े वासिंगटन के मशहूर फोरसिजन होटल के तमाम 222 के 222 कमरे न सिर्फ बुक करवा लिए गए थे बल्कि पुरे होटल को एक ही झटके में महल बना दिया गया था ,किंग सलमान की वासिंगटनपहुँचने से पहले ही फोरसिसजन होटल को पूरा गोल्डन कर दिया था सऊदी से सामान मंगवाया गया जिसमे गोल्डन फर्नीचर ,लैंप ,बेडशीट ,गोल्डन चेयर, और हत्ता के हेअरट्रैक भी सऊदी से मंगवाए गए !बात यहां तक पहुँच गयी थी यहां तक की होटल की पार्किंग में भी रेड कार्पेट बिछाये गए थे ताकि किंग सलमान को अपने पैर भी जमीन पर न रखने पड़े। ये तो हुई सऊदी किंग की दास्ताँ अब अपने बाप के रास्ते पर चलते हुए सऊदी प्रिंस भी किसी से कम नहीं जब प्रिंस मुहमद सलमान पेरिस गए तो उन्होंने ने भी फोरसीजन होटल के पुरे 285 रूम्स बुक करवा लिए न सिर्फ रूम बल्कि पुरे होटल को अरेबिक टेस्ट भी दे दिया गया ग्लोब लाइट से लेकर होटल के मेन्यू तक तब्दील करवा दिया गया था और वो भी सिर्फ चंद रातों के खातिर इस पुरे ताम झाम में मुहमद बिन सलमान के 2 मिलियन डॉलर यानि 15 करोड़ रूपए खर्च हो गए लेकिन हेरत की बात ये थी की मुहमद बिन सलमान खुद एक भी रात इस होटल में नहीं रहे बल्कि उन्होंने अपने लिए एक अलग प्राइवेट पेलेसबुक करवाया था ये पुरे 285 स्वीट्स का होटल उनके साथ आयी टीम के लिए बुक करवाया गया था और ये टूर भी मुहमद बिन सलमान की दौलत की नुमाइशका पहला टूर नहीं था !
2014 में भी एक ऐसा ही टूर क्राउन प्रिंस ने किया था जब उनके लिए पुरे तीन आइलैंड बुक करवाए गए थे वहां तसरीफ लेने के लिए मुहमद प्रिंस सलमान एक प्राइवेट योरट में सवार थे उनके आस -पास उनके बॉडीगार्ड्स की एक आर्मी भी मौजूद थी मालद्वीप के उन तीन आइलैंड क्राउन प्रिंस और उनके खास लोगों के आलावा किसी और को भटकने की भी इजाजत नहीं थी इस टूर पे मुहमद सलमान के 3 मिलियन यानि 225 करोड़ रुपयों का खर्चा हुआ।जाते जाते आपको ये भी बताते चले की सलमान अब्दुल अज़ीज़ ने 2015 में जब फ़्रांस का दौरा किया था तो वहां एक लाख लोगों ने किंग सलमान के खिलाफ एहताज किया क्योंकिफ़्रांस के बीचपे जहाँ किंग सलमान का किला मौजूद था उसको पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया था और पब्लिक बीच पर सिर्फ किंग सलमान के उतरने के लिए एलिवेटर इंस्टॉल करवाए गए थे। उम्मीद है जेम टीवी का ये वीडियो आपको अच्छा लगा होगा वीडियो के मुताबिक कमेंट सेक्शन में जरूर कमेंट करे क्योंकिमैं हर कमेंट जरूर पढ़ता हूँ ! वीडियो को लाइक जरूर करे मिलते हैं एक और नई वीडियो में।