10 हजार में बिक रहा है 500 का ये नोट, जल्दी चेक करे अपना पर्स

दोस्तों 8 नवम्बर 2016 में तब लोग हक्के बक्के रह गए थे जब सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे ,आपको ये भी पता होगा लोग बैंक में गए और अपने महात्मा गाँधी वाले नोट जमा करवाके नए नोट ले लिए थे .लेकिन दोस्त कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके पास पुराने नोट बच गए थे और वो मायूस हो गए थे ,लेकिन अगर आपके पास वो पुराने वाले 500 के नोट है तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है आप उन नोटों से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है .
आपको ये पता होना चाइये की नोट जो जारी करता है वो RBI करता है ,और सब नोटों को बहुत ही सावधानी के साथ प्रिंट किया जाता है क्योकि इन सब का एक पैटर्न फिक्स होता है .लेकिन कई बार किसी नोट में प्रिंटिंग की गलती से कुछ छपाई हो जाती है और उसके कारण वो नोट कुछ ख़ास हो जाता है .आज हम आपको एक ऐसे नोट के बारे में बताने जा रहे है जिसमे प्रिटिंग के दौरान कुछ गलती हो गयी थी और नोट बंदी के बाद भी लोग इस पुराने नोट को खरीदने के लिए काफी पैसे देने को तयार बेठे हैं।
एक गलती ने बनाया बेशकीमती
प्रिंटिंग में गलती होना तो आम बात है लेकिन एक 500 का नोट ऐसा है जिसमे कुछ ऐसी गलती हो गयी की वो बेशकीमती बन गया ,इस नोट के कोने में एक्स्ट्रा पेपर छुट गया था .अगर आपके पास भी ऐसा नोट है जिसमे एक्स्ट्रा पेपर लगा हुआ है तो वो ऑनलाइन दस हजार का बिक रहा है ,तो तुरंत अपना पर्स चेक करे कही ये पुराना नोट आपके पास तो नहीं अगर है तो आप इसको दस हजार में बेच सकते है .
कैसे बेच सकते है नोट
कई बार नोटों में प्रिंटिंग मिस्टेक तो होती है लेकिन और भी कई मिस्टेक होती है जिसके के कारण वो नोट ख़ास हो जाता है ,ऐसी ही एक वेबसाइट है जिसका नाम है oldindiancoins .com जहा पर आप ख़ास नोटों को अच्छे दामो में बेच सकते है .दूसरी तरफ अगर आपको पुराने नोट का कलेक्शन करने का मन है तो भी आप यहाँ से खरीद सकते है ,अगर आपके पास भी प्रिंटिंग मिस्टेक वाला नोट है तो आप भी इंडिया मार्ट या फिर इबे पर रजिस्टर सेलर बन कर सके कर सकते है .