News

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

भारत धर्म,संस्कृती कला इतिहास और रीतिरिवाजो का देश है ये भूमि हमेशा से ही साधु संतों और महान आत्माओं से सुसज्जित रही है यहां के राजाओं ने भूमि के कोने- कोने में अपने समय के कला के अद्भुत नमूने पेश किये हैं भारत देश के लोग धर्म में अटूट विश्वास आस्था रखते हैं और यही कारण हैं की हम अपने आराध्य के लिए सर्वश्व न्योछावर करने के लिए तैयार रहते है। तो दोस्तों चलिए जानते हैं भारत के 10 सबसे अमीर मंदिरों के बारे में।

Advertisement

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

1. पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल केरल के दरवान्तपूरा में बना ये मंदिर जितना खूबसूरत है उतना ही मनोरम इसका इतिहास भी है इस मंदिर की कहानिया पुराणों से जुडी है यही बात इसकी प्राचीनता पर मोहर लगाती है ये भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर मंदिर है कुछ साल पहले इस मंदिर के 6 में से पांच तयखाने खोले गए तो इसमें से एक लाख करोड़ का खजाना मिला था जिसमे सोने के आभूषण प्राचीन मूर्तियां हिरे- मोती और न जाने क्या क्या निकला था, यहां मिली महाविष्णु की की मूर्ति ही 500 करोड़ से ज्यादा की है।

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

 

  1. तिरुपति बालाजी ,आँध्रप्रदेश दशवीं सतबादी में बना श्री तिरुपति बाला जी मंदिर भगवन विष्णु को समर्पित है और ये भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े और अमीर मंदिरों में गिना जाता है यहां हर दिन करीब 30 हजार लोग आते है और त्यौहार के समय तो ये आंकड़ा 5 लाख को पार कर देता है यहां बहुत से लोग अपने बालों को विधान कर देते हैं जिन्हे बाद में बेच दिया जाता है कुल मिलाकर इस मंदिर की साल की कमाई 650 करोड़ के करीब है और कुल सम्पति 30 हजार करोड़ से ज्यादा है आपको जानकर यकीन नहीं होगा की यहां हर साल 3 हजार किलो से ज्यादा तोला तो सोना ही दान किया जाता है आखिर भगवन तिरुपति महिमा ही इतनी है

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

  1. गुरुवरयुरप्पन टेम्पल गुरवायुर केरल केरल में स्थित ये मंदिर भगवन श्री कृष्ण का है और इसे दक्षिण की द्वारिका भी कहते हैं यहां भगवन श्री कृष्ण को उनके बाल रूप में पूजा जाता है कहा जाता है की मंदिर में चुंबकीय शक्तियां हैं जिसके कारण यहां आने वाले हर व्यक्ति को सकून की अनुभूति होती है यहाँ हर दिन 50 हजार लोग जाते हैं और यहां की कुल सम्पति करीब 2500 करोड़ के करीब है।

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

  1. श्री वैष्णो देवी ,जम्मू जमीन से 52 फ़ीट ऊपर लाखों साल प्राचीन गुफा में बना ये मंदिर देवी वैष्णवी को समर्पित है हिन्दू कथाओ में से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान माना गया है और यही कारण है की रास्ते की तमाम दिक्क्तों के बावजूद भी यहां हर साल लाखों की संख्यां में लाखों भक्त आते हैं मंदिर में हर साल 500 करोड़ तक का दान दिया जाता है, तो दोस्तों जरा कमेंट करके बताये की आप में से कौन -कौन माता वैष्णो देवी के दरवार गया है।

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

  1. साई मंदिर शिरडी नासिक साई बाबा के भक्त दुनिया भर में फैले हुए हैं हर धर्म के लोग मानते है और उनकी भक्ति में लीन रहते हैं ये मंदिर उसी सिरडी में स्थित है जहाँ साई बाबा ने अपना जीवन व्यतीत किया था और अपने चमत्कारों और अपने दया भाव से लोगों की सहायता की थी साई बाबा जिस सिहासन में बैठते हैं सिर्फ वही 94 किलो सोने से बना है और उनकी कीमत 10 करोड़ रूपए से ज्यादा है इसके बाद कहा जाता है की साई बाबा ट्रस्ट अकाउंट में 1800 करोड़ रूपए 380 किलो सोना 4500 किलो चाँदी और काफी संख्या में विदेशी मुद्रा भी है यहां की साल की कमाई 320 करोड़ रूपए के लगभग है

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

  1. जगन्नाथ मंदिर पूरी का जगननाथ मंदिर भारत के सबसे पुराने विष्णु मंदिरों में माना जाता है और यहां हजारों और लाखों की संख्या में भक्त आते हैं खास तोर से साल में निकलने वाली रथ यात्रा के दौरान यहां आने वाले लोगों की गिनती करना बेईमानी है इस मंदिर की खूबसूरती और शिल्पकला देखने योग्य है यहां सिर्फ भगवन जगन्नाथ की मूर्ति ही 209 किलो सोने से सजाई जाती है इस मंदिर की साल की कमाई 150 से 200 करोड़ है और कहा जाता है की यहां पाँच तयखाने भी है जहा बेशुमार सम्पति है लेकिन इन्हे आज तक खोला नहीं गया है।

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

  1. गोल्डन टेम्पल अमृतसर का स्वर्ण मंदिर दुनिया का सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में गिना जाता है और सिख धर्म के लोगों के लिए तो ये खाश महत्त्व रखता ही है इस मंदिर की साल की कमाई कितनी है इसको गुप्त ही रखा गया है लेकिन इस मंदिर का सोने का शिखर और इस पर चढ़ी सोने की परत इसकी समृद्धि का उत्तर अपने आप दे देती है यहां हर रोज करीब 50 हजार लोग आते हैं और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर दिन तीन बार भोजन कराया जाता है वो भी मुफ्त वैसे अगर आप रात के समय यहां जाते हैं तो सोने और चांदी से चमकता ये मंदिर अलग -अलग रंगों की लाइट्स के साथ बेहद खूबसूरत लगता है।

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

  1. सबरीमाला मंदिर केरला सबरीमाला मंदिर के कोने -कोने में धर्म बस्ता है ये मंदिर 3 हजार फिट ऊँचे पर्वत में हैं और यहां भगवन अयापन के भक्त भारी संख्यां के आते हैं कहते हैं की इस मंदिर में इतना दान किया जाता है की यहां लोग नहीं बल्कि रोबोट काम करने वाले हैं यहां हर साल करीब 15 किलो सोना और डेढ़ सो करोड़ के करीब दान आता है वैसे सबरीमाला मंदिर की एक विशेषता है की यहां हर कोई नहीं आ सकता इसी बात को लेकर हालही में विवाद भी हुआ था।

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

  1. सीधीविनायक मंदिर अब इस मंदिर को तो कोई परिचय की जरुरत ही नहीं मुंबई का सीधी विनायक मंदिर बेहद प्रशिद्ध है हर दिन 25 हजार से लेकर 2 लाख तक लोग आते हैं यहां विराजमान भगवन गणेश की मूर्ति 200 साल पुरानी है और इसके ऊपर का मुकुट करीबन चार किलो सोने से सजा हुआ। यहां देश विदेश से से सेलिब्रिटीज आते रहते इसलिए यहां आपको सुरक्षा के कड़े इंतजाम मिलेंगे इस मंदिर की साल की कमाई 125 से 150 करोड़ के करीब है।

भारत के सबसे अमीर मंदिर.,

  1. सोमनाथ मंदिर गुजरात के स्वराष्ट्र में बना ये मंदिर 12 ज्योतरलिंगों में से एक है ये चालुकीस्थापत्य कला का बेहतरीन नमूना है इस मंदिर की बहुत सी कलाकृतियां विदेशी आक्रमणकारियों ने तोड़ दी थी इस मंदिर के इतिहास में सात बार पुनः निर्माण किया गया है यहां का शिखर करीब 15 मीटर ऊँचा है यहां हर साल लाखों लोग आते हैं और हर साल ये मंदिर 30 से 35 करोड़ की कमाई करता है।
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button