सलमान खान से नाराज दिखी गर्लफ्रेंड युलिया, साथ में फोटो देने से किया इनकार, खड़े रहे सल्लू

दोस्तों बॉलीवुड सुपर =स्टार सलमान खान के दिन वैसे तो नॉर्मल दिन भी किसी त्यौहार से कम नही होता है लेकिन जब उनके घर में किसी का जन्मदिन होता है तो वहां और भी ज्यादा रोनक देखने को मिलती है. सोमवार को सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता के पति आयुष का जन्मदिन था
और साथ ही उनकी नई फिल्म अंतिम का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. ये दिन खान परिवार के लिए बहुत बड़ा और स्पेशल था. लेकिन इस शुभ मौके पर सलमान खान की गर्ल फ्रेंड युलिया उनसे दूर भागती दिखाई दी है .. सलमान खान और उनके बहनोई आयुष पहली बार अंतिम फिल्म में साथ दिखाई देने वाले है.
25 अक्टूबर को इस फिल्म का फाइनल टूथ ट्रेलर लॉन्च हुआ और इसी दिन आयुष का जन्मदिन भी था. इस मौके पर सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड युलिया वन्तुर को लेकर पहुंचे. दोनों एक साथ एक ही गाडी में आये थे लेकिन जब सलमान खान बाहर पैपराजी को पोज देते दिखाई दिए तो युलिया उन्हें इग्नोर करती हुई सीधा अपार्टमेन्ट में चली गयी.
सलमान खान गाडी से बाहर आकर युलिया का वेट कर रहे थे वहीँ युलिया पैपराजी के साथ साथ सलमान खान को भी इग्नोर करते हुए सीधा घर के अंदर चली गयी. अब सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे सलमान खान अकेले रोड पर खड़े दिखाई दे रहे है.
वहीँ उन्हें लगा था कि युलिया उनके साथ आकर फोटो क्लिक करवाएगी लेकिन युलिया शायद सलमान से नाराज थी इसलिए वे नही रुकी. युलिया का इस तरह से इग्नोर करना सलमान को पसंद नही आया और उनके चेहरे का रंग उड़ गया था. विडियो में देखा जा सकता है
कि सलमान किस तरह से गुस्से में लग रहे है. ऐसा शायद उनके साथ पहली बार हुआ होगा जब वे किसी का इंतज़ार कर रहे है और सामने वाला उन्हें इग्नोर करके चला गया है. सलमान की विडियो देखकर फैन्स ने कमेन्ट करना शुरू कर दिया – सर क्या युलिया आपसे नाराज है ?
सलमान खान युलिया को देखते रह गये वहीँ युलिया उन्हें पीठ दिखाती चली गयी वहीँ सलमान ने बात को बदलते हुए इतना ही कहा – मैडम को जाने दो ! इसके अलावा उनके पास कहने को कुछ बचा ही नही था. जिस तरीके से युलिया ने उन्हें इग्नोर किया है उससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है.
इसके बाद यूजर्स ने सलमान खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया . जहाँ एक यूजर ने लिखा – युलिया खुश नही है ! वहीँ दुसरे ने लिखा बेइज्जती कर दी मैडम ने … भले ही युलिया सलमान को छोडकर चली गयी लेकिन आयुष और सलमान खान ने साथ मिलकर कई पोज दिए थे. उनके ये पहली फिल्म है जोकि जल्द ही रिलीज होने वाली है.