बचपन से ही सुपर क्यूट हैं आलिया भट्ट, देखें उनकी बचपन की सबसे प्यारी तस्वीरें

आलिया भट्ट बॉलीवुड की बहुत कम समय मे अपनी पहचान बनाने वाली हीरोइन मे से एक है, जिसका प्रमुख कारण था उनका परिवार उनके पिता जिनकी बॉलीवुड मे अपनी पहचान है. यह एक स्टार किड थी, जिन्होंने बचपन से उसी माहोल मे रहने के कारण इन्होंने बहुत कम उम्र मे ही बॉलीवुड मे कदम रख दिया था और कमियाबी भी हासिल की. मात्र छ: साल की उम्र मे “संघर्ष” फिल्म मे उन्होंने एक बॉलीवुड अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था..
क्या आपको पता है कि की धमाकेदार हीरोइन आलिया भट्ट को बचपन में उनके दोस्त ‘गोलू आलू’ बोलकर पुकारते थे। आज उस आलिया भट्ट के करोड़ो फैन्स हैं। आलिया की बचपन की दोस्त डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने आलिया की बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप हैरान हो जाएंगे।बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। उनकी गिनती पावर कपल्स में होती है। अपनी शादी के समय सुर्खियां बटोरने के बाद बीते दिनों आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज देकर सबको चौंका दिया था। इस खबर से कपल के फैंस को बेहद खुशी हुई थी। आलिया ने रणबीर के साथ हॉस्पिटल की तस्वीर साझा की थी, जिसमें टीवी स्क्रीन पर वह दोनों बेबी को देख रहे थे। इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया की बचपन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
शादी के दो महीने बाद ही अपने फैंस को अपने बेबी के आने की खुशखबरी देने वाली आलिया की चर्चाएं इस समय जोरो पर हैं। ऐसे में आलिया के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनकी बचपन की तस्वीरें साझा कर रहे हैं, जिनमें वह खुद बेबी नजर आ रही हैं। लोग इन तस्वीरों को साझा कर कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही उन्हें ऐसा ही क्यूट बेबी आलिया की गोद में खेलता हुआ दिखाई देने वाला है।
अभिनेत्री के एक फैन पेज ने उनकी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,’जल्द ही हमें एक गोल-मटोल बेबी गर्ल या बेबी बॉय देखने के मिलेगा।’ आलिया की इन तस्वीरों पर उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। तस्वीरों की बात करें तो आलिया किसी तस्वीर में अपनी मां की गोद में तो किसी में अपने प्यारे पापा को प्यार करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में हमें आलिया के कई रूप देखने को मिल रहे हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
एक फैन ने आलिया के गोल-मटोल पन को प्यारा बताते हुए लिखा,’आपकी फोटोज बहुत ही प्यारी हैं।’ इतना ही नहीं कोई उन्हें क्यूट बता रहा है, तो कोई आलिया को प्यार से ‘आलू पाई’ कहकर बुला रहा है। इनका जन्म भट्ट परिवार मे 15 मार्च 1993 को मुम्बई मे हुआ था. इनके पिता महेश भट्ट तथा चाचा मुकेश भट्ट जोकि एक जानीमानी हस्ती है, बॉलीवुड मे निर्माता, निर्देशक तथा लेखक है, तथा माता सोनी राजदान जोकि एक जानीमानी अभिनेत्री तथा फिल्म निर्देशक थी, जिन्होंने कई फिल्मों तथा टीवी सीरियलों मे काम किया.
महेश भट्ट मूल रूप से गुजराती तथा माता मूल रूप से कश्मीर की थी. इनकी एक बड़ी बहन है जिनका नाम शाहीन है. पूजा भट्ट, राहुल भट्ट, इमरान हाश्मी, तथा मोहित सूरी जैसी बॉलीवुड की हस्तियाँ यह भी भट्ट परिवार का हिस्सा तथा इनके कजिन्स है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से हुई है. यह बचपन से एक औसत स्टूडेंट थी तथा दूसरी चीजों मे इनकी काफी दिलचस्पी थी. खास कर ड्रामा जिसके चलते इन्होंने सिर्फ दसवी तक पढ़ाई कर ड्रामा स्कूल मे दाखिला लिया तथा उन्नीस साल की उम्र मे अपनी पहली हिट फिल्म दी.