बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाउजूद साहिल खान कैसे उड़ाता है अपनी करोड़ो की दौलत

कभी औकात चैक करना हो तो बैंक बेलेंस चैक कर लेना ! जिंदगी अगर एक दरवाजा बंद कर देती है तो चार और खोल देती है लेकिन हम आपको जिस शक्स के बारे में बताने जा रहे है उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जिन्होंने एक फ्लॉप हीरो से लेकर फिटनेस इन्फ़्लोएन्सर और फिर बिजनेसमेन का सफर कैसे तैयार किया यह वाकई में हैरान कर देने बाला है और अब यह जनाव इतना पैसा कमाते है की इनकी लाइफ स्टाइल को देखकर अच्छे अच्छे अमीर लोग भी हैरान हो जाते है
जी हाँ आपने बिलकुल सही समझा हम एक्टर से फिटनेस किंग बने साहिल खान की बात कर रहे है और आज साहिल खान अपनी करोड़ों की दौलत किस तरह कमाते है और उसे किन किन चीजों पर खर्च करते है अगर आप भी हमारी तरह अर्ली 2000 की फ़िल्में देखना पसंद करते है तो आपको एक्सक्यूज मी और स्टाइल जैसी कोमेडी फिल्में तो याद ही होंगी जिसमे शर्मन जोशी और साहिल खान की जोड़ी ने सिनेमाघरों में धूम मचाकर रख दी थी !
यह दोनों ही हीरो जब अपनी जुगलबन्दियों से लोगों को हसाते थे तो दर्शकों को काफी मजा आता था और इन्हीं फिल्मों के बाद शर्मन जी की गाड़ी चल पड़ी और उन्होंने कई सारी धमाकेदार फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखाया और लोगों को अपना दीवाना बना दिया लेकिन जब बात साहिल खान की आती है तो इन दोनों फिल्मों के बाद इन्हें किसी भी फिल्म में खास पहचान नही मिली और फिल्म में पहचान नही मिली तो क्या हुआ इन्होने असल जिन्दगी में ऐसा मुकाम हासिल किया की अच्छे अच्छे बॉलीवुड स्टार भी इनकी पोपुलेरटी के आगे घुटने टेकते है !
दोस्तों साहिल खान का जन्म कोलकता में 5 नवम्बर 1976 में हुआ था अपना बचपन कोलकता में बिताने के बाद साहिल खान कुछ समय के लिए दिल्ली आ गए लेकिन इन्हें दिल्ली की हवा कुछ पसंद नही आई और उस वक्त जवानी के जोश में इन्हें फैशन इंडस्ट्री का भी काफी चस्का चढ़ गया इसी वजह से इन्होने अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई का रुख किया वैसे साहिल खान को शुरुआत से फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग का शौक था
और इनकी पर्सनेलिटी भी बड़ी जबरदस्त थी जिसको देखते हुए इन्हें सबसे पहले स्तीलियो नेशन के म्यूजिक विडियो नाचेंगे सारी रात में काम करने का मौका मिला हालाँकि इस म्यूजिक विडियो से इन्हें इतनी ज्यादा पहचान नही मिली पर नए एक्टर एक्ट्रेस को काम देने बाले N चन्द्रा ने जब इन्हें अपनी फिल्म स्टाइल में लीड रोल के लिए साइन किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जितनी ज्यादा सफल रही है
यह तो हम आपको बताने की आवश्यकता नही समझते क्योंकि अपनी पहली फिल्म में इन्होने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई थी और जैसा की हमने आपको बताया की इस फिल्म के बाद शर्मन जोशी तो हिट हीरो सावित हुए लेकिन साहिल खान को धीरे धीरे फ्लॉप हीरो की केटेगरी में शामिल किया गया !
दोस्तों साहिल खान ने अपने पूरे फ़िल्मी करियर में स्टाइल के आलावा यही है जिन्दगी , डबल क्लास और अलादीन सहित कुल मिलाकर 7 फिल्मों में काम किया परन्तु कभी इनके फिल्मों की कहानी कमजोर निकल जाती तो कभी किसी और परेशानी से इनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही दिखा पा रही थी जो उसे दिखाना चाहिए था !
इसी वजह से इनका फ़िल्मी करियर पानी में डले बजन दार पथर की तरह डूबने लगा और 2013 में श्रृंगार फिल्म में काम करने के बाद इन्होने फ़िल्मी दुनियां को टाटा बाय बाय कह दिया लेकिन इनका फ़िल्मी करियर जब खत्म हुआ तो इनकी जिन्दगी ने असलीट्रेक पकड़ा और यह अपने दिमाग और मेहनत की वजह से लगातार आगे बढ़ते चले गए जिसका नतीजा है की आज यह जहाँ कहीं भी जाते है लोगों की भीड़ इन्हें अपने आप ही फॉलो करने लगती है क्योंकि बॉलीवुड स्टार भले ही न हो लेकिन फिटनेस की दुनियां का वो चमकता सितारा है जिसकी तरह हर एक बॉडी बिल्डर चमकना चाहता है
तभी तो आज यह करोड़ों के मालिक है !अब आप सोच रहे होंगे की फ्लॉप एक्टर होते हुए भी यह इतने अमीर कैसे बन गए ! सबसे पहले हम आपको साहिल खान की दौलत के बारे में बताते है क्योंकि यह पूरे 5 मिलियन डॉलर यानिकी 36 करोड़ के मालिक है और तो और इनके पास कई सारी महंगी गाड़ियाँ भी है जिनमें 88 लाख की मर्सिडीज GLS 350D और एक करोड़ 38 लाख की BMW 750 LI भी शामिल है !
अब अगर हम इनके घर की बात करें तो गोवा में एक रिजोर्ट के साथ साथ इनका मुंबई में एक आलिशान टावर में एक बड़ा सा फ्लेट भी है दोस्तों दुनियां के हर कोने में पार्टी करने बाले साहिल खान को इन्सटाग्राम में लाखों लोग फॉलो करते है और जब बात इनकी फिटनेस की आती है तो शायद हीकोई ऐसा भारतीय बॉडी बिल्डर होगा जो साहिल खान की जबरदस्त बॉडी का कायल नही होगा !
अगर हम साहिल खान के अचीवमेंट अवार्ड की बात करें तो इन्हें शेरू क्लासिक की तरफ से फिटनेस आइकोन और राजीव गाँधी फाउन्डेशन की तरफ से इंडिया फिटनेस आइकोनका अवोर्ड मिल चूका है इसके आलावा साल 2019 में इन्होने यूथ आइकोन फिटनेस के लिए दादासाहिब फाल्के अवोर्ड भी अपने नाम किया और साहिल फिट फेक्टर इंडिया के जज भी रह चुके है !
वैसे दोस्तों साहिल खान ने यू ट्यूब इंडस्ट्री में भी काफी धूम मचा रखी है क्योंकि इनके यू ट्यूब चैनल पर इस समय 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर है पर यह सब चीजें तो ग्लेमर बगेरह के लिए अच्छी है अगर हम इनके रियल इनकम की बात करें तो 2016 में इन्होने भारत का पहला ओपन एयर बीच खोला था जिसका नाम मसल एंड बीच जिम है !गोवा के बाघा बीच पर मौजूद इस जिम की सबसे खास बात यह है की यह सीनियर सिटिजन और फिजिकली चेलेंजड लोगों के लिए इसकी मेंबर शिप बिलकुल फ्री है !
दोस्तों इनके जिम बाले बिजनस से काफी फायदा हुआ इसलिए इन्होने इसके और भी ब्रांचेज खोले इसके आलावा साहिल खान के और भी कई सारे बिजनस है जिसमे सबसे पहले इनके मिनिरल वाटर की कम्पनी है जिसका नाम हंक वाटर है इसके आलावा दोस्तों साहिल खान बिग मस्ल्ज NUTRITION के ब्रांड एम्बेसडर और एकस्क्ल्युजिव डायरेक्टर भी है !
साल 2017 में इन्होने दुनिया का पहला रियल मिक्स नाम का एंटी डोपिंग सिक्स पैक एनर्जी ड्रिंक लोंच किया है और इनके इस लोंच में जदीदजैसे इंटरनेशनल फिटनेस सत्र के साथ मिस्टर ओलम्पिया रह चुके रौलीविन्क्लार भी आए थे और अगर हम लेटेस्ट बात करें तो साहिल खान ने क्रिसमिस के मौके पर प्री वर्क आउट लोंच किया है
जिसका इस्तेमाल लोग वर्क आउट से पहले एनर्जी पाने के लिए करते है और दोस्तों इनकी जिन्दगी बाहर से जितनी चकाचोंध से भरी है अंदर उतना ही ज्यादा सन्नाटा पसरा है क्योंकि 21 सितम्बर 2004 को इन्होने अपनी गर्ल फ्रेंड निगार खान से शादी की पर इनकी शादी एक साल भी नही चली जुलाई 2005 में इन्होने अलग होने का फैसला कर लिया पर इनके अलग होने का क्या कारण था वो भी हम आपको आगे बताएंगे हाँ यह बात जरूर है की निगार के साथ शादी करने के बाद इन्होने दोवारा शादी नही की पर ऐसा बिलकुल नही है की इनके लाइफ में कंट्रोवर्सी खत्म हो गई क्योंकि यहीं से इनकी सारी कंट्रोवर्सी शुरू हुई थी
क्योंकि इसके बाद साहिल खान चर्चा में तब आए जब इनका नाम टाइगर श्रोफ की माँ और जैकी श्रोफ की बीबी आयशा श्रोफ के साथ जुड़ा असल में दोस्तों साहिल खान और आयशा श्रोफ बिजनेस पार्टनर थे इन्होने साथ में मिलकर एक फिल्म प्रोड्क्शन कम्पनी शरू की थी और इस प्रोड्क्शन हाउस के लिए इन्होने फिल्म भी प्लेन कर ली थी जिसका नाम रानी रखा जाना था और इस फिल्म में विपाशा बासु और प्रियंका चोपड़ा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन भी करवाने की सोची जा रही थी पर किसी कारण से इनका यह आईडिया काम नही किया और फिल्म नही बन पाई !
अब प्रोड्क्शन का काम खराब हो जाने के बाद साहिल खान ने साइबर सिक्योरिटी फॉर्म का ID आयशा को दे दिया जिसके बाद इन दोनों ने साथ मिलकर साइबर इंटेल प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक साइबर सिक्योरिटी कम्पनी खोली पर अफ़सोस यह कम्पनी भी नही चली जिसकी वजह से आयशा ने साहिल खान के उपर 5 करोड़ हडपने का केस दर्ज कर दिया और जब यह केस कोर्ट में गया तो बॉलीवुड की दुनियां की सारी गंदगी बाहर आने लगी क्योंकि जब आयशा ने घपले की बात की तो साहिल खान ने कोर्ट के सामने यह बात साफ कर दी की यहाँ कोई घपले का मामला नही है
बल्कि जिन पैसों की आयशा बात कर रही है वो पैसे खुद आयशा ने घुमने फिरने में खर्च किये है क्योंकि यह दोनों पिछले कई सालों में रिलेशनशिप में थे और जब रिलेशनशिप बाली बात सामने आई तो हर कोई हक्का बक्का रह गया और सबसे बुरी गंदगी तो तब मचीजब आयशा ने यह बोला की मैं साहिल खान के साथ रिलेशनशिप में रह ही नही सकती क्योंकि वो गे है और दोस्तों हम आपको बता दें साहिल खान की वाइफ ने भी इन पर यही आरोप लगाया था
अब जब साहिल खान के उपर गे होने का आरोप लग चूका था तो वो भी चुप बैठने बाले नही थे क्योंकि यह दो दो बार हो चूका था और यह इमेज इनको बिलकुल भी नही चाहिए थी इसीवजह से यह दो दो बार गे होने का आरोप अपने उपर लगने के बाद साहिल खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी और आयशा के इन्तिमेंट फोटो कोर्ट के सामने पेश कर दी जिसके बाद सबकुछ साफ हो गया अब जाहिर सी बात है की साहिल खान के इस कदम के बाद आयशा के पास कोई जबाब नही था