सुपरहिट फिल्म मोहब्बते में दिखाई दे चुके 5 सितारे आज इतना बदल चुके है पहचानना होगा मुश्किल

बॉलीवुड में एक समय राज करने वाले सितारे जिन्होंने कभी सुपरहिट फिल्मे दी थी आज लाइम लाइट से कोसो दूर रहते है. इन बीते सालो में इन सितारों ने शादी भी रचा ली और बच्चो के माता पिता भी बन चुके है. आज हम आपको बॉलीवुड के उन्ही सितारों और उनके लाइफ पार्टनर के बारे में बताने जा रहे है. साथ ही आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इनका लुक कितना बदल चूका है.
अनुपम खैर
अनुपम खैर ने कई फिल्मो में पिता तो कुछ फिल्मो में विलेन का किरदार निभाया था. फिल्मो में ये काफी नौजवान दिखाई देते थे हालांकि इनके सर पर पहले भी बाल बहुत कम दिखाई देते थे. बीते सालो में अनुपम काफी बदल गये है ये आज 66 साल के हो गये है
और काफी बुढ्ढे भी हो गये है. इनकी लुक में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. अनुपम ने अपनी पहली शादी तोडकर किरन खैर से दूसरी शादी की थी. लेकिन बदकिस्मत ये दोनों माता पिता नही बन पाए. जबकि किरन खैर को अपने पहले पति से एक बेटा है.
अर्चना पुरण सिंह
राजा हिन्दुस्तानी में करिश्मा की माँ का किरदार निभाने वाली अर्चना पूरण सिंह इस फिल्म में काफी खुबसूरत दिखाई दी थी. अर्चना आज 60 साल की होने वाली है और बढती उम्र के साथ इनके लुक में काफी परिवर्तन आ गया है. ये पहले जैसी खुबसूरत नही लगती है. अर्चना ने आज भी अपने करियर को बरकरार रखा है और कई रियलिटी शो को होस्ट कर रही है. अर्चना ने एक्टर परमीत शेट्टी से शादी की थी और आज ये २ बच्चो के माता पिता है.
किम शर्मा
मोहब्बते फिल्म में किम शर्मा काफी ज्यादा खुबसूरत दिखाई दी थी उनकी मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया था. किम आज काफी बदल चुकी है और ये पहले के मुताबिक स्टाइलिश हो चुकी है. किम काफी हॉट एंडबोल्ड हो चुकी है. इन्होने बिजनेसमैन अली प्जानी से शादी की थी जोकि टूट चुकी है और इनका कोई बच्चा नही है.
प्रीति झिंगयानी
मोहब्बते फिल्म में सफेद रंग के सूट में प्रीति बेहद खुबसूरत नजर आई थी. आज प्रीति काफी मोटी हो गयी है और इसी वजह से ये आज काफी बदली हुई दिखाई देती है. इन्होने एक्टर प्रवीन से शादी की है इनका एक बेटा है. प्रीति आज लाइम लाइट से दूर रहती है.
जिम्मी शेरगिल
जिमी शेरगिल ने बॉलीवुड में काफी सारी फिल्मो में काम किया है लेकिन इन्हें आज भी मोहब्बते के लिए याद किया जाता है जिसमे इन्होने करन चौधरी का किरदार निभाया था. आज ये काफी बदले हुए नजर आते है ये पहले जैसी चोकलेटी बॉय की तरह नही लगते क्योंकि इन्होने आज दाढ़ी मुछे बढ़ा ली है. आज भी इन्होने अपने करियर को बरकरार रखा है जोकि बॉलीवुड की एक या २ फिल्मो में नजर आ जाते है. इनकी पत्नी का नाम प्रियंका पूरी है इनका एक बेटा है.