2 करोड़ का विज्ञापन करने से क्यों इंकार कर दिया था, साई पल्लवी ने

साई पल्लवी ‘साउथ इंडिया’ की मशहूर हीरोइन में से एक हैं. उन्होंने यह नाम खुद अपने अच्छे एक्टिंग और अच्छे व्यवहार से कमाया है. उन्होंने सुपरहिट फिल्म जैसे ‘अथिरन’ (Athiran) ,’काली’ (Kaali), ‘प्रेमम’ (Premam) ‘फिदा’ (Fida), जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है .
साउथ की इस फेमस एक्ट्रेस को एक बहुत बड़ी ब्यूटी क्रीम बनाने वाली कंपनी ने विज्ञापन के लिए अप्रोच किया और उनके क्रीम के प्रचार के लिए करोड़ों रुपए का ऑफर दिया , लेकिन उस साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने यह कहते हुए मना कर दिया कि इंसान की असली खूबसूरती उसका असली चेहरा होता है।
जिस रंग के साथ को पैदा हुआ है, यह क्रीम लगाने से कोई सुंदर नहीं हो जाता | उसके बाद साई पल्लवी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इस तरह के विज्ञापन से मिलने वाले पैसों का मैं क्या करूगीं. मैं घर पर जाऊंगी और वही तीन रोटियां और चावल खाऊंगी.
मेरी जरूरतें इससे ज्यादा नहीं हैं.और इसके बाद जम के तारीफ की गई और हो भी क्यों ना क्योंकि चंद पैसों के लिए उन्होंने अपने फैंस के साथ धोखा नहीं किया।
आज की जेनरेशन में जहा लड़किया मेकअप का शौक होता है। वही साई पल्लवी मेकअप कोसो दूर रहती है। साई पल्लवी को मेकअप करना बिलकुल भी पसंद नहीं है। शूट के दौरान भी वो बिलकुल कम यानि कम से कम मेकअप करवाती है |
अपने अभिनय और अदाकारी से फैंस के दिलो पर राज करने वाली अभिनेत्री साई पल्लवी ने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. और वे पेशे से एक डॉक्टर है | आपको साई पल्लवी के बारे में यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये | धन्यवाद |
बहुत ही बदिया आप एक अभिनेत्री होते हुए भी मेकप करवाने जैसे घटिया बात को इतनी सरल्ता से समझती हैं और विग्यपन ठुकरा के कई करोड़ बहू बेटियों को बचा लिया सलाम है आपकी सोच को