News

साउथ इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेताओं के ये है रियल लाइफ बेटे और बहू भी है एक्टर

दोस्तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री सफलताके किस मुकाम पर है इस बात काअंदाजा आप लगा ही सकते है जिस इंडस्ट्री के अभिनेता उन्हें हर एक अंदाज से फिल्म को सुपर डूपर हिट सावित करते हुए उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों से भी आगेबढ़ाया है | जिसका पूरा क्रेडिट जाता है इस इंडस्ट्री मे नजर आ रहे इन्हीं अभिनेताओं को जिनहोनेकभी एक रोमेंटीक हीरो बनकर तो कभी एकएक्शन हीरो बनकर फिल्मों मे एक अलग तरह का रोमांच क्रिएट किया है|

Advertisement

लेकिन दोस्तों आज की इस वीडियो में हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इन अभिनेताओं के बारे में नहीं बल्कि इनके रियल लाइफ बेटे और बहु से रूबरू करवाने बाले है जोकि इन्हींकी तरह काफी मशहूर है और इनकी फिल्ड में काफी सक्सेसफुल है तो देर न करते हुए चलिए जानते है की कौन से हैवो साउथ के हीरो और उनके बहु और बेटे !

1 . शिव कुमार

साउथ इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेताओं के ये है रियल लाइफ बेटे और बहू भी है एक्टर

 

साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रहे शिव कुमार को तो आप बेहद अच्छी तरह से जानते होंगे जोकि काफी लम्बे समय तक इस इंडस्ट्री में बने रहे थे वहीँ अगर बात करें इनके बेटे और बहु की तो बता दें इनके दो बेटे कार्तिक और सूर्य है पहले बात करें इनके बड़े बेटे की तो कार्तिक को साउथकी कैदी , देव और डोंगा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है यह साल 2011 में रजनी चेना स्वामी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे जो की एक हाउस वाइफ के तौरपर अपना घर संभालती है |

वहीँ बात करें शिव कुमार के छोटे बेटे सूर्य की तो सूर्य भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर अभिनेता है जिन्होंने सिंघम और सिंघम 2 जैसी कई फिल्मों में काम करते हुए खुद को सुपर हिट बनाया है वहीँ इन्होने साल 2006 में साऊथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा ज्योतिका के साथ घर बसाया था जिन्हें मैडम गीता रानी और डोंगा जैसी कई साउथ फिल्मों के लिए जाना जाता है !

सत्यराज 

साउथ इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेताओं के ये है रियल लाइफ बेटे और बहू भी है एक्टर

 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबास्टर फिल्म बाहुबलि में कटप्पा का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता सत्यराज की जितनी तारीफ़ करें वो कम ही है इसलिए तो लोगों द्वारा इनके हर एक अंदाज को खूब सराहा गया है वहीँ अगर बात करें सत्यराज के बेटे और बहु की तो इनका एक इकलौता बेटा है जिनका नाम है सिबिराज !

और यह भी इन्हीं की तरह एक साउथ एक्टर के तौरपर जाने जाते है जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को सत्य और वॉल्टर जैसी कई फिल्मों से नवाजा है वहीँ इन्होने साल 2008 में रेवती के साथ घर बसाया था जोकि रिश्ते में सत्यराज की बहु लगती है लेकिन आपकीजानकारी के लिए बता दें की रेवती एक हाउस वाइफ के तौर पर अपना घर संभालती है और लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करती है !

 

3   चिरंजीवी 

साउथ इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेताओं के ये है रियल लाइफ बेटे और बहू भी है एक्टर

 

साउथ इंडस्ट्री के मेगा स्टार कहे जाने बाले अभिनेता चिरंजीवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़ के एक सुपर हिट फ़िल्में दी है जिनमे टैगोर और हिटलर जैसी कई फ़िल्में शामिल है अगर बात की जाए इनके बेटे और बहु के बारे में तो इनका इकलौता बेटाहै जिनका नाम राम चरण है जिन्हें आप मगध हीरा और ध्रुवा जैसी सुपर हिट साउथ फिल्मों के लिए जानते है !

तो वहीँ इन्होने साल 2012 में उपासना के साथ घर बसाया था जोकि रिश्ते में चिरंजीवी की बहु लगती है यह प्रोफैशन से एक सक्सेस फूल बिजनेस वीमेन है जो चीफ एडिटर और वी पॉजिटिव मैगजीन और वॉयस चेयरमेंनऑफ़ पोलो चैरिटी के तौरपर भी जाने जाते है !

 

4   विक्रम 

साउथ इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेताओं के ये है रियल लाइफ बेटे और बहू भी है एक्टर

 

अपरिचित ,आई और सेतु जैसी कई धमाकेदार फिल्मों में चैलेंजिंग किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री मेंछा जाने बाले अभिनेताविक्रम आज लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते है वहीँ अगर बात की जाए इनके बेटे और बहु की तो इनका एक बेटाहै जिनका नाम ध्रुवा है और यह साल 2019 में आई साउथ फिल्म आदित्य वर्मा से अपना टॉलीवूड डेब्यू कर चुके है

वहीँ बात की जाए विक्रम की बहु की तो हालाँकि ध्रुवा अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे है लेकिन इनका नाम इन दिनों इनकी को स्टार बनिता संधू के साथ जोड़ा जा रहा हैजोकि अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर खूब चर्चाएं बटोर रहे है तो इस हिसाब से बनिता संधू को विक्रम की बहु कहने में कोई बुराई नहीं होगी !

 

रजनीकान्त 

साउथ इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेताओं के ये है रियल लाइफ बेटे और बहू भी है एक्टर

 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपना एक अलग तरह का रुतवा कायम करने बाले अभिनेता रजनीकांत आज इतने पॉपुलर हो गए है की इन्हें किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान की कोई जरूरत नहीं वहीँ अगर बात की जाए इनके बेटे और बहु की तो आपको बता दें कि इनका अपना कोई बेटानहीं है और इसी हिसाब से इनकी अपनी कोई बहु भी नहीं है लेकिन दो बेटियों का आशर्वाद पाकर इन्हें अपने बेटे न होने का कोई मलाल नहीं !

 

नागार्जुन

 

साउथ इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेताओं के ये है रियल लाइफ बेटे और बहू भी है एक्टर

डॉन, मास और गीतांजलि जैसी कई ढेरोंफिल्मों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अभिनेता है नागार्जुनजिन्होंने अपनी कावलियत के दम पर साउथ की कई फिल्मों को सुपर डुपर हिट बनाया है वहीँ बात करें इनके बेटे और बहु केबारे में तो इनके दो बेटे है जिनका नाम है अखिल और नागा चैतन्य !पहले बात करते है इनके बड़े बेटे नागा चैतन्य के बारे में जोकि अपने पिता की तरह एक मशहूर साउथ एक्टर है जिन्हें लव स्टोरी और मझली जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है

वहीँ इन्होने साल 20 17 में सामंथा अकिननीसे शादी रचाई थी जोकि साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी है और इन्हेंचैतन्य के साथ मझली जैसी कई फिल्मों में साथ भी देखा जा चूका है वहीँ बात की जाए नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल की तो यह साउथ की फिल्मों मनमऔर मिस्टर मजनू जैसी कई फिल्मों में नजर आए है पर यह आज भी सिंगल है जिन्होंने अभी तक अपना घर नहीं बसाया है !तो दोस्तों आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इन अभिनेताओं के बेटे और बहु के बारे में जानकार कैसा लगा आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं !

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button