News

शाहरुख खान कहा खर्च करते है अपने अरबो रुपये ?

शाहरुख़ खान के पास इतना पैसा हैं की अगर 1 सौ लोग ये पैसा गिनने के लिए बैठे तो उनको 350 दिन लग जायेंगे ! 790 .करोड़ की आईपीएल टीम लंदन दुबई और मुंबई में महंगे तरीन घर ! ये तो सिर्फ वो चीजे हैं जो खान के दौलत का छोटा सा हिस्सा हैं लेकिन जो चीजे आप इस वीडियो में देखेंगे वो यकीनन आपको झिंझोर कर रख देगा !

Advertisement

 

शाहरुख खान कहा खर्च करते है अपने अरबो रुपये ?

 

शाहरुख़ खान को किंग खान कहने के पीछे दो वजह हैं ! सबसे पहले ये हैं की वो बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकार हैं लेकिन दूसरी वजह ये हैं की शाहरुख़ खान दुनियां के सबसे ज्यादा अमीर तरीन अदाकार भी हैं ! शाहरुख़ खान की नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर हैं ! जो बनते हैं तकरीबन 4500 करोड़ रुपये ! जिसको अगर दुबई के शहजादे शेख अहमद से कम्पेयर किया जाए !

तो शेख अहमद की नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर हैं और शाहरुख़ खान की 600 मिलियन डॉलर ! बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान से कम्पेयर किया जाए तो सलमान खान सिर्फ 230 मिलियन डॉलर के मालिक हैं !अब आपको शाहरुख़ खान की दौलत का थोड़ा बहुत अंदाजा तो हो चूका होगा ! अब इतनी ज्यादा दौलत रखकर शाहरुख़ खान को इसका अचार तो डालना नहीं तो आइये आपको बताते हैं की किंग खान अपने पैसे कैसे खर्च करते हैं !

शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा महंगे तरीन एक्टर हैं ! शाहरुख़ खाना हर मूवी के लगभग 50 – 55 करोड़ रुपये लेते हैं ! इसके अलावा अगर मूवी हिट हुई तो उसके प्रॉफ़िट्स में भी शाहरुख खान को शेयर मिलता हैं ! पिछले चंद सालों से इनकी फ़िल्में सुपरहिट नहीं हो रही लेकिन इससे इनकी आमदनी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा !

शाहरुख खान के अरबपति होने की वजह सिर्फ अदाकारी नहीं बल्कि इनके बेतहासा बिजनेसेस भी हैं ! जैसे , प्रोडक्शन हाउस , रियल स्टेट और पब्लिक appearance सही वक्त पर सही जगह अपना पैसा लगाना तो कोई शाहरुख़ खान से सीखे ! शाहरुख खान के मालियत में शामिल दुबई , लंदन और मुंबई में लिए हुए करोड़ो मालिये के घर हैं ! जो इनको हर महीने लाखों का मुनाफ़ा देते हैं ! इसके अलावा शाहरुख़ खान रेड चिली प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं ! जहां से उनको हर साल करोड़ो का फायदा होता हैं !

 

शाहरुख खान कहा खर्च करते है अपने अरबो रुपये ?

 

शाहरुख खान के asset में आईपीएल के क्रिकेट टीम कोलकाता नाईट indalभी हैं !जिसकी मालियत 104 मिलियन डॉलर हैं ! जोकि बनते हैं 790 करोड़ रुपये !जी हां अगर शाहरुख खान ये टीम बेचते हैं ! तो इनको लगभग इतने पैसे ही मिल सकते हैं लेकिन सोने के अंडे देने वाली मुर्गी को कोई क्यों बेचेगा क्योंकि हर साल शाहरुख खान को इस क्रिकेट टीम से करोड़ो रुपये का फायदा हैं !

शाहरुख़ की सोर्स ऑफ इनकम में शादियों पर जाना और स्टेज पर्फोमेंसेस करना भी हैं ! जी हां शाहरुख़ खान शादियों पर सिर्फ अपनी मौजूदगी के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग रखते हैं और अगर वो शादी में डांस परफॉमेंस देनी हो तो तकरीबन 8 करोड़ रुपये ! शाहरुख खान को सलाना 250 शादियों के invitation आते हैं !

जिसमें से शाहरुख़ खान केवल 10 शादियां ही अटेंड कर पाते हैं !अब आते हैं शाहरूख खान के खर्चे पर शुरू करते हैं शाहरुख खान की पर्सनल वैनिटी vans से फिल्म इंडस्ट्री की ये वो वाहित वैनिटी van हैं जिसको शाहरुख खान के ऐशो आराम के हिसाब से डिजाइन किया गया हैं ! चाहे पहाड़ों पर फिल्म की शूटिंग हो या फिर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पिकनिक !

 

शाहरुख खान कहा खर्च करते है अपने अरबो रुपये ?

 

ये van रिमोट एरियाज में भी शाहरुख खान को फाइव स्टार होटल के मजे देती हैं ! इस वैनिटी van को सिर्फ एक eye pad से भी कण्ट्रोल किया जा सकता हैं ! सेंट्रल या कंडीशनल के साथ साथ इसमें मिनी थिएटर , मेकप रूम , हॉट वाटर बॉथ टब , लिविंग रूम और एक किचन भी शामिल हैं और इसकी कीमत 350 करोड़ रुपये हैं !शाहरुख खान जो घड़ी पहनते हैं ! वो दुनियां की महंगी तरीन घड़ियों में शुमार होतीहैं ! जिसकोटैग heuerकैलिबर 17 कहा जाता हैं ! इस चमकती हुई घड़ी की कीमत 250 लाख रुपये हैं !

अब आते हैं शाहरुख खान की पर्सनल कार कलेक्शन की तरफ ! शाहरुख खान उन चंद अदाकारों में से हैं ! जिनके पास पेटली , जीटो मौजूद हैं ! ये गाड़ी दुनियां की बेहतरीन लग्जरी गाड़ियों में बेशुमार होती हैं ! शाहरुख खान ने इस गाडी में अपनी जरुरत के मुताबिक़ इसका इंटीरिया भी तब्दील करवाया हुआ हैं ! इस गाड़ी की कीमत 4 करोड़ रुपयों के बराबर हैं !

दूसरी गाड़ी रोल्स रॉयल हैं ! जो दुनियां में चंद ही मशहूर सस्कियात के पास हैं ! उनमें से एक शाहरुख खान भी हैं ! rolls royal को किंग ऑफ कार्स भी कहा जाता हैं ! इस गाड़ी की कीमत 4 करोड़ रुपयों के बराबर हैं ! इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख खानके पास b.m.w 6 सीरीज b .m .w 7 सीरीज और b .m .w .i 8 भी मौजूद हैं !

 

शाहरुख खान कहा खर्च करते है अपने अरबो रुपये ?

 

शाहरुख खान के पास एक ऐसी गाड़ी भी हैं जो बॉलीवुड के किसी अदाकार के पास नहीं और इस गाड़ी का नाम हैं बुगाटी veyronइस गाड़ी की कीमत 14 करोड़ रुपये हैं और ये गाड़ी दुनियां के तेज तरीन गाड़ियों में बेशुमार होती हैं ! अब देखते हैं वो जगह जहां शाहरुख खान रहते हैं ! शाहरुख खान का घर सिर्फ घर नहीं बल्कि मुंबई में वाकये मशहूर टूर टूरिस्ट स्पॉट हैं ! इस घर का नाम मन्नत हाउस हैं ! ये घर इतना खूबसूरत हैं की लोग इस घर के बाहर अपनी तस्वीरें खिचवाने के लिए आते हैं !

शाहरुख खान अपने इस घर मेंअपनी फैमिली के साथ सहाना जिंदगी बसर करते हैं ! इस घर की कीमत तो 200 करोड़ रुपये हैं ! मन्नत हाउस को ड्रीम हाउस कहा जाए तो गलत न होगा ! शाहरुख खान का घर 6 मंजिलों की इमारत पर बनी और के अंदर स्टेडियम, लाइब्रेरी , स्विमिंग पूल , शाहरुख खान का अपना ऑफिस और वो हर चीज हैं जो एक आम इंसान सिर्फ सोच सकता हैं !

शाहरुख खान के मन्नत हाउस के बारे में तो हर कोई जानता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की शाहरुख खान का एक घरदुबई में भी हैं ! शाहरुख खान के इस घर की कीमत 24 करोड़ रुपयों के बराबर हैं और ये बिलात 14 हजार स्क्वायर फ़ीट पर फैला हुआ हैं !

इस विला में जातिपूर्व , इंडीपेंडेंस बीच एरिया और दो रिमोट कण्ट्रोल गराज भी हैं ! अब बात करते हैं इनके लंदन वाले घर की पार्क लैंड इंग्लैंड की एक बहुत महंगी प्रॉपर्टी हैं इतनी महंगी की लंदन का कोई अमीर शख्स भी वहां घर लेने से पहले 10 बार सोचेगा पर शाहरुख खान ने यहां 2009 में ही घर खरीदलिया था !

उस जमाने में शाहरुख़ खान ने इस घर को 170 करोड़ रुपयों में खरीदा था ! अब आप खुद ही अंदाजा लगा ले की आज के दौर में इस घर की क्या कीमत होगी !एक रियल स्टेट ग्रुप से लेकर प्रोडक्शन हाउस तक शाहरुख खान ने हर तरह से पैसे कमाया हैं ! इन सब से हट कर शाहरुख खान अपना बहुत ज्यादा पैसा चैरिटी में भी डोनेट करते हैं ! सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख़ खान को यूनेस्को अवार्ड ऑफ चैरिटी भी मिल चूका हैं ! धन्यवाद

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button