मोदी से क्या चाहती हे उनकी पत्नी जसोदा बेन देखिये क्या बोला उन्होंने था एकबार

मुझे एक बार बुलाले तो में चली जाऊं , वह अब भी मेरे बारे में सोचते होंगे ये में यकीन के साथ कह सकती हूँ !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोधावेन ने यह बात एक साक्षात्कार में कही ! जसोधावेन ने कहा है की वो 45
सालों से नरेंद्र मोदी से अलग रह रही है ! लेकिन उन्हें संतोष है की कम से कम वह प्रधानमंत्री की पत्नी के रूप में
पहचानी जा रही है ! 16 मई के बाद जैसे नरेंद्र मोदी का जीवन बदला है जसोधावेन की जिन्दगी में भी कई
तब्दीलियाँ आई है ! स्कुल में अध्यापिका रही जसोधावेन अब दिन रात पुलिस की सुरक्षा में रहती है ! गुजरात
पुलिस के पांच सिपाही जसोधावेन के साथ सहायक की तरह रहते है यह अलग बात है की जसोधावेन अगर बाज़ार
जाती है तो वह ऑटो से होती है और फिर सुरक्षाकर्मी कार में! उल्लेखनिय है की लोकसभा के चुनावों में जसोधावेन
ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया था की वो नरेंद्र मोदी की पत्नी है !
प्रधानमंत्री ने भी लोकसभा
चुनाब के लिए भरे पर्चे में जसोधावेन को अपनी पत्नी बताया था ! मोदी और जसोधावेन का विवाह 1968 में हुआ
था हालांकि विवाह के बाद वो दोनों साथ नही रहे मोदी ने यह कहते हुए जसोधावेन को छोड़ दिया था की उन्हें देश
की सेवा करनी है ! 45 साल से दोनों अलग रह रहे है अपने साक्षात्कार में जसोधावेन ने बताया की उन्हें अपने
वैवाहिक जीवन का तनिक भी अफ़सोस नही है आखिरकार मोदी ने देश सेवा के लिए उन्हें छोड़ा था ! लगभग 40
साल तक अध्यापिका रही जसोधावेन अब ठीक से सुन नही पाती है ! वो वनासकांठा जिल्ले के राजुशाना गाँव में
एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती थी ! जसोधावेन ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी के लिए वो सप्ताह में चार दिन व्रत
करती है और चावल नही खाती ! उन्हीने बताया की उनकी इच्छा होती है की वो प्रधानमंत्री के साथ रहे !
लेकिन
मिडिया हमेशा इसे गलत तरीके से दिखाता है ! वो कहती है की में जाउंगी और उनकी सेवा करूंगी मुझे बस एक
बार बुला ले में साथ चली जाउंगी ! उनके साथ न्या जीवन शुरू करना चाहती हूँ लेकिन उन्हें ही पहल करनी होगी !
उन्होंने बताया की उन्हें मिडिया से बात करने में कभी भी परेशानी नही हुई लेकिन उनपर यह दबाब डाला जाता है
की वो मिडिया से बात न करें! हालांकि जसोधावेन ने यह नही बताया की उनपर यह दबाब किसने डाला ! उन्होंने
बताया की मेरी कई बार इच्छा हुई की में बताऊं की मैं मोदी की पत्नी हूँ में अपनी शादी के बारे बात करना चाहती
थी लेकिन में किस से करती ? जसोधावेन ने बताया की नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में बड़ोदरा से भरे पर्चे में जब
उन्हें अपनी पत्नी बताया तब उनकी आँखें ख़ुशी से छलक उठी थी !
उन्होंने कहा में बहुत खुश हुई थी ! मेरी आँखें भर
आई थी ! हालाँकि उन्होंने यह भी कहा की उम्मीद थी की मोदी अब उन्हें अपना लेंगे नये सिरे से जीवन आरम्भ
किया जा सकता था लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया जसोधावेन ने कहा की मोदी के दिल में उनके लिए प्रेम रहा
होगा इसलिए पर्चे पर उनका नाम लिखा ! साक्षात्कार में जसोधावेन ने उन खबरों को भी गलत बताया जिसमे यह
कहा गया है की लोकसभा चुनाब के दौरान उन्हें किसी गुप्त स्थान पर रखा गया था ! उन्होंने कहा में तिर्थ यात्रा पर
थी ! मैं गंगा सागर गई थी और उसके बाद कई दूसरी जगह पर गई ! जसोधावेन ने कहा की लोकसभा चुनावों में
जब मोदी की जीत हुई तब वह बहुत खुश हुई थी ! इस खबर में फिलहाल इतना ही !