मुकेश अम्बानी से तुलना करने पर सर रतन टाटा ने जो जवाब दिया उसने सबका दिल जित लिया

रतन टाटा को भारत में कौन नहीं जनता है टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा अपनी दलायलता से पुरे विश्व प्रसिद्ध है चाहे वो अपने देश में रोजगार को लेकर हो या कोरोना में सरकार की मदद हो रतन टाटा कभी भी लोगो की मदद में कभी पीछे नहीं हटते | रतन टाटा का ऐसा ही एक किस्सा हम आपके लिए लेकर आये है |
एक बार किसी रिपोर्टर ने रतन टाटा जी से सवाल पूछा कि सर आपके रहते हुए एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी जी क्यों हैं तो उन्होंने बड़ा ही सुलझा हुआ और दिल छू लेने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम इंडस्ट्रियलिस्ट हैं और मुकेश अंबानी जी बिजनेसमैन हम यह नहीं चाहते कि
इंडिया इकोनॉमिकल सुपर पावर बने, बल्कि हम यह चाहते हैं कि यह देश यह इंडिया खुशहाल नेशन बने और इसी सपने को पूरा करने के लिए रतन टाटा जी अपने पैसों का अधिकतर हिस्सा चैरिटी में डोनेट कर देते हैं। उन्होंने कई कोम्पनिया तो बस इसलिए चला रखी है ताकि लोगो को रोजगार मिलता रहे चाहे उन कंपनियों से मुनाफा हो या न हो |
अभी रतन टाटा मुंबई के एक किताबो और कुत्तो से भरे एक लक्ज़री हाउस में रहते है | रतन टाटा एक अच्छे इंसान है जो समझते है की वो एक बिजनेसमैन होने के साथ देश के नागरिक भी है | रतन टाटा बेहद कम बोलना पसंद करते है |वे दुनिया के नकली दिखावो और दुनिया की नकली चमक धमक से कोसो दूर रहना पसंद करते है आपको रतन टाटा जी का यह ख्याल सुनकर कैसा लगा चैट सेक्शन में लिखना मत भूलेगा।