News

मुकेश अम्बानी से तुलना करने पर सर रतन टाटा ने जो जवाब दिया उसने सबका दिल जित लिया

रतन टाटा को भारत में कौन नहीं जनता है टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा अपनी दलायलता से पुरे विश्व प्रसिद्ध है चाहे वो अपने देश में रोजगार को लेकर हो या कोरोना में सरकार की मदद हो रतन टाटा कभी भी लोगो की मदद में कभी पीछे नहीं हटते | रतन टाटा का ऐसा ही एक किस्सा हम आपके लिए लेकर आये है |

Advertisement

 

मुकेश अम्बानी से तुलना करने पर सर रतन टाटा ने जो जवाब दिया उसने सबका दिल जित लिया

 

एक बार किसी रिपोर्टर ने रतन टाटा जी से सवाल पूछा कि सर आपके रहते हुए एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी जी क्यों हैं तो उन्होंने बड़ा ही सुलझा हुआ और दिल छू लेने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम इंडस्ट्रियलिस्ट हैं और मुकेश अंबानी जी बिजनेसमैन हम यह नहीं चाहते कि

इंडिया इकोनॉमिकल सुपर पावर बने, बल्कि हम यह चाहते हैं कि यह देश यह इंडिया खुशहाल नेशन बने और इसी सपने को पूरा करने के लिए रतन टाटा जी अपने पैसों का अधिकतर हिस्सा चैरिटी में डोनेट कर देते हैं। उन्होंने कई कोम्पनिया तो बस इसलिए चला रखी है ताकि लोगो को रोजगार मिलता रहे चाहे उन कंपनियों से मुनाफा हो या न हो |

 

मुकेश अम्बानी से तुलना करने पर सर रतन टाटा ने जो जवाब दिया उसने सबका दिल जित लिया

 

अभी रतन टाटा मुंबई के एक किताबो और कुत्तो से भरे एक लक्ज़री हाउस में रहते है | रतन टाटा एक अच्छे इंसान है जो समझते है की वो एक बिजनेसमैन होने के साथ देश के नागरिक भी है | रतन टाटा बेहद कम बोलना पसंद करते है |वे दुनिया के नकली दिखावो और दुनिया की नकली चमक धमक से कोसो दूर रहना पसंद करते है आपको रतन टाटा जी का यह ख्याल सुनकर कैसा लगा चैट सेक्शन में लिखना मत भूलेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button