News
महिलाओं के नाक छिदवाने का शास्त्रों में बताया है ये बड़े राज़

लड़किया फेशनेबल और स्टाइलिज दिखने के लिया क्या कुछ नहीं करती है फिर ऐसे में नाक छिदवाना भी एक स्टाइल समझती है यु तो नाक छिदवाना भारतीय सस्कृति और परम्परा के हिसाब से बहुत जरुरी माना जाता है बहुत कम लड़किया जानती है

यह स्त्री की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ साथ भारतीय परम्परा के हिसाब से बहुत अच्छा है पहले नाक छिदवाने का चलन कम हो गया था लेकिन आज कल इसका टविन काफी तेजी से चल रहा है आज कल तो लड़किया पेन के हिसाब से कई तरह की नोज़रिंग पहनना पसंद करती है
आज हम आपको बतायेगे की भारतीय परम्परा के अनुसार महिला का नाक छिदवाना क्यों जरुरी समझा जाता है वैसे तो नाक छिदवाने की कोई उम्र नहीं होती है पर ज्यादातर लड़किया बचपन में या किशोर अवस्था में ही नाक छिदवाती है महिला के 16 शृंगार में से एक चीज़ नथ या लॉन्ग पहनना भी है जिसके लिए नाक छिदवाना पड़ता है इसके आलावा नाक छिदवाने का जिक्र वेदो और शास्त्रों में भी लिखा गया है

कहते है की नाक छिदवाने से महिला को माहवारी पीड़ा से राहत मिलती है इसके आलावा सिसु को जन्म देने में आसानी होने के साथ साथ सर के दर्द से भी निजात मिलती है नाक छिदवाने के बाद शरीर की परेसर पॉइंट प्रवाहित होते है जिससे शरीर के खास हिस्सों पर दबाव पड़ता है दबाव पड़ने के कारन जो हार्मोन्स पैदा होते है

उसके कारण दर्द कम होने में मदद मिलती है जिस तरह चाइनीज एक किपेन्जर के जरिये लोगो को दर्द से राहत मिलती है उसी तरह नाक छिदवाने से महिलाओ को कहि दर्द से राहत मिलती हैदोस्तों ये जानकारी आपको पहले से पता थी नहीं तो हमे कमेंट वॉक्स में जरूर बताइये ऐसे ही नए फैक्ट के लिए हमे जरूर बताइये और आप किस टॉपिक पर पड़ना चाहते हो हमे जरूर बताइये और इसे इतना फेलाओ की हर औरत तक ये बात पहुंचे धन्यवाद
Advertisement