ब्रह्मोस का कितना स्टॉक है का खुलासा हुआ चीन पाकिस्तान हैरान,

भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल को भारतीय सेना में 2007 को शामिल किया गया था और वो दिन है और आज का दिन है भारत की इस घातक सुपर सोनिक मिसाइल ने चाइना को आज तक परेशान कर के रखा है और परेशान हो भी क्यों न क्योंकि इस धरती पर मौजूद सबसे एडवांस S-400 मिसाइल सिस्टम भी इस मिसाइल के आगे फेल है इसी चीज को देखते हुए भारत ने इसकी हवा और समुद्र से मार्ग करने बाले बेरियस भी बनाए है !
मिसाइलें तो भारतीय सेना के पास मिसाइल मेन स्वर्गीय श्री डॉक्टर A.P.J. अब्दुल कलाम और D.R.D.O. की बदौलत बहुत है लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी की भारतीय सेना ने खास ब्रह्मोस मिसाइल को इस्तेमाल करने बाली अलग से अरेंजमेंट खड़ी की है जिनका काम बस ब्रह्मोस मिसाइल को इस्तेमाल करना है ऐसे में अब मन में यह सवाल उठता है की क्या भारत के पास ब्रह्मोस मिसाइल इस समय पर्याप्त मात्रा में है क्योंकि टू फ्रेंक वॉर की स्थिति में ब्रह्मोस मिसाइल गेम चेंजर सावित होगी ऐसे में अगर युद्ध ज्यादा दिन तक चलता है तो क्या भारत के पास पर्याप्त मात्रा में ब्रह्मोस मिसाइलें है आम तौर पर किसी भी तरह के गोलावारुध से लेकर मिसाइल का इस्तेमाल 20 से 25 दिन से लेकर 20 से 25 सालों तक किया जा सकता है ऐसे में इन सभी मिसाइलों को इनकी एक्सपायरी डेट से पहले या तो इस्तेमाल किया जाता है या फिर रिसाइक्लिंग के लिए नष्ट कर दिया जाता है ! इन सभी तरह के हथियारों का रख रखाब काफी महंगी प्रक्रिया होती है लेकिन हमारे प्यारे भारत के सुरक्षा से महंगी नही ! इसीलिए भारतीय सरकार भी इस तरह के मिसाइलों का बड़ा स्टॉक मेंटेन करके रखती है और उसका समय समय पर निरिक्षण भी किया जाता है !
यह देखने के लिए की क्या स्टॉक में पड़ी मिसाइलें ठीक से काम कर भी रही है या नही इसी तरह का टैस्ट भारतीय सरकार ने पिछले ही महीने निर्भया न्यूक्लियर के पेबल मिसाइल का किया था और उसको भी स्टॉक से रेंडमली सिलेक्ट किया था और यह टैस्ट सफल रहा था आपको बता दूँ की भारत की ब्रह्मोस मिसाइल का भी इस तरीके का टैस्ट समय समय पर किया जाता है हालाँकि भारतीय सरकार ने इस तरीके की जानकारी आज तक कभी नही दी है और न ही यह बताया की भारतीय सेना के पास ब्रह्मोस मिसाइल का कितना स्टॉक पड़ा हुआ है और वो कितने साल पुराना है लेकिन अब चाइना के सबसे बड़े थिंक टैंक स्टेट इन्फोर्मेशन सेंटर ऑफ़ चाइना ने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर अब बहुत बड़ा दावा किया है चीनी थिंक टैंक का कहना है की चाइना इतना ताकतवर देश होते हुए भी अकेला भारत से युद्ध न करकर पाकिस्तान से मिलकर भारत को दो फ्रंट पर घेरने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत फिर भी बिना डरे चाइना के खिलाफ आक्रमक रवैया बना रहा है और इसका कारण है भारत के पास गोलावारुध और घातक ब्रह्मोस मिसाइल का बड़ी मात्रा में भंडार होना चाइनीज थिंक टैंक ने यह दावा किया है की भारत के पास करीब 14 हजार से ज्यादा ब्रह्मोस मिसाइल का स्टॉक मौजूद है जिसके दम पर भारत चाइना और पाकिस्तान दोनों ही देशों के साथ एक साथ टकर ले रहा है इसके अलावा चाइनीज थिंक टैंक के मुताविक भारतीय सेना के पास ब्रह्मोस मिसाइल के आलावा ऐसी काफी सारी छोटी बड़ी मिसाइल और रॉकेट है चाइना का कहना है की भारत में मोदी सरकार के आने के बाद 2016 से ही मोदी सरकार भारी मात्रा में गोला वारुध और मिसाइलों का निर्माण और इकट्ठा कर रही है जोकि डोकलाम विवाद के बाद और भी तेज हो गया है |
चाइनीज थिंक टैंक के मुताबिक़ भारत चाइना की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहा है वैसे चाइना ब्रह्मोस मिसाइल की यह आंकड़े कहाँ से लेकर आया है वो तो पता नही लेकिन ब्रह्मोस मिसाइल का यह डर देखकर काफी अच्छा लग रहा है ! वैसे मेरा मनाना है की अब समय आ गया है की पिछली सरकारों की गलतियों को ठीक किया जाए और भारत की जल्द से जल्द इस मिसाइल को वियतनाम को भेज देना चाहिए ताकि चाइना को भी दोनों तरफ घेरा जाए वैसे आपकी इस बारे में क्या राय है नीचे कमेंट करके जरूर बताएं !