पेट्रोल पंप वाले ऐसे बना रहे है आपको उल्लू

दोस्तों पेट्रोल चोरी कोई नई बात नही है मगर यह चोरी बढ़ गई और अब पेट्रोल चोरी के नये नये तरीके अपनाए गए ! आइये जानते है इन चालाकियों को !दोस्तों अगर गिनती की जाए तो अपने भारत में 60 हजार से ज्यादा पेट्रोल पम्प है सबके सब पेट्रोल पम्प पेट्रोल चोर तो नही हो सकते मगर चोरी का आंकड़ा चोंका देने बाला है ! आपको बता दें की यह पेट्रोल पम्प से करीब 60 करोड़ लीटर पेट्रोल चोरी होता है ! दोस्तों आम तौर पर 5-10 यहाँ तक की 20ml की चोरी का तो पता ही नही चलता की गाडी की एवरेज भी इसे नही भांप पाती न ही फ्यूल मीटर में आप अंतर देख सकते है !
दोस्तों पेट्रोल चोरी का तरीके अब असाधारण हो चुके है जिन्हें पकड़ना आपकी बुधि पर निर्भर करता है क्योंकि आपकी अन्देखियाँ और लापरवाही का ही यह फायदा उठाते है !अब आप ध्यान से देखिये इस विडियो को दोस्तों पेट्रोल ज्यादातर उस समय चोरी होता है जब आपका ध्यान कहीं और होता है ! आपकी इसी अनदेखी का फायदा उठा कर कर्मचारी किसी भी रीडिंग से पेट्रोल भरना शुरू कर देता है ! आप 0 भी नही देख पाते ! आपने अक्सर देखा होगा की पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी आपके आस पास होते है इनमे से एक पैसे काटता है और एक पेट्रोल भरता है मजे की बात तो यह है की पेट्रोल भरने बाला कर्मचारी गड़बड़ करने से पहले आपसे 0 देखने को बोलता है ! 0 पर नजर पड़ते ही आप इत्मीनान में आ जाते है की अब पेट्रोल चोरी नही होगा ! इधर आपको कैश लेने बाला व्यक्ति किसी बात पर उलझा देता है बस एन उसी वक्त पेट्रोल चोरी कर लेता है और वह पेट्रोल भरना रोककर दूसरी रीडिंग से भरना शुरू कर देता है ! यानी आपका पेट्रोल हो गया चोरी ! जबकि मीटर पर आपको सबकुछ परफेक्ट दिखाई देता है यानि लीटर पैसा आदि !अब आप आते है चोरी के दुसरे तरीके पर मान लो की आपने 500 रूपए या 1000 रूपए का पेट्रोल भरवाया है पेट्रोल भरने बाला किसी रकम पर आकर पेट्रोल भरना एकदम से स्टॉप कर देता है जैसे उसने 100 – 150 रूपए पे रोक दिया अब आप इस बात पर एतराज़ करते है की हमने तो इतने का बोला था तब वो बहाना बनाता है की में आपकी बात ध्यान से नही सुन पाया मेरा ध्यान कहीं और चला गया था !यह कहकर वो पेट्रोल दोवारा भरने लगता है मतलव आपके पेट्रोल के मांगे गए वो दो हिस्से कर देता है ! ध्यान दीजिये जब उसने पहले भाग में पेट्रोल भरा तब आपको 100 से 150 रूपए यानी जितने का आपने भरवाया था वो पेट्रोल आपको मिल गया यानि अब जो 800 या 850 का पेट्रोल भरवाते है तो उसकी रीडिंग उसने अभी 100 – 200 से शुरू की ! इसमें चलाकी यह हुई की आपको 800 – 850 की जगह 600 का ही पेट्रोल मिला ! अब आप अपने लोस का अंदाज़ा लगाते रहिये ! हम आपको आगे का बताते है !
बाय द बे क्या आप कभी ऐसी चोरी के शिकार हुए है कमेंट में बताने का कष्ट करेंगे ? तीसरा तरीका दोस्तों आम आदमी ज्यादतर 50 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक का पेट्रोल भरवाता है यहाँ ध्यान देने बाली बात यह है की राउंड प्राइज रकम पर पेट्रोल मशीन में पहले से ही पेट्रोल चोरी की सेटिंग होती है ! जैसे आपने 200 का पेट्रोल भरवाया तो मशीन में की गई सेटिंग उसमे से पहले ही आपके 50 रूपए पेट्रोल मार लेगी और ऐसा हर रकम पर होता है चाहे वो 500 हो या 1000 ! चोंक गए न बच्चो! आपको बता दे की मशीन की स्क्रीन पर यह रकम आपको सही दिखाई देती है जबकि चोरी बाले चूहे इस का कुछ हिस्सा कुत्र चुके होते है !भाई अब तो चोरी का नया तरीका आ गया है वो तरीका है चिप हाँ दोस्तों चिप ! UP के पेट्रोल पम्पों का यह चिप काण्ड तो याद ही होगा आपकी जानकारी के लिए बता दें की चिप नाम की चीज पेट्रोल पम्प की मशीन में लगाई जाती है ! आकार में छोटी होने के बाबजूद दिखाई नही देती है ! यह चिप फिट होने के बाद एक रिमोट कण्ट्रोल में रहती है जिसकी सहायता से आप इसे चालु और बंद कर सकते है यानी काली कमाई की यह पूंजी पेट्रोल भरने बाले कर्मचारी के हाथ में रहती है ! दोस्तों इस चिप की करामत यह है की जब आप पेट्रोल भरवाते है तब इस चिप को रिमोट द्वारा चालु कर दिया जाता है ! जैसे ही चिप चालु होती है आपके द्वारा भरवाए गए पेट्रोल में कटोती हो जाती है ! जैसे आपने 500ml पेट्रोल भरवाया तो आपको आपका पेट्रोल पूरा न मिलकर मशीन में की गयी सेटिंग के हिसाब से 470 या 480 के लगभग ही मिलेगा ! यानी दिन भर में थोडा थोडा करके हजारों लाखों की कमाई ! जबकि इस चोरी को मशीन दुरुस्त ही बताएगी ! अगर अचानक से इस पेट्रोल चोरी से किसी टीम का छापा लगता है तो यह लोग रिमोट की सहायता से फोरन चिप को निष्क्रिय कर देते है ! यानी मशीन चुपचाप पहले जैसे काम करने लगेगी और किसी को खबर भी नही लगेगी ! यह लोग तो चरणदास चोर के भी बाप है ! ( यह रिमोट वो डिवाइस है जो मशीन के अंदर चिप लगा है उसको एक्टिवेट करती है अगर कोई चेकिंग हो जाए या कोई आदमी किसी पैमाने में डीज़ल या पेट्रोल लेने आए तो इस चिप से यह मशीन में जो चिप लगी है उसको डीएक्टिवेट किया जाता है जिसे सही तोल निकलती है और इसके बाद इनको गलत तोल निकालनी है तो फिर रिमोट को एक्टिवेट करते है ! )अब लगे हाथ पेट्रोल चोरी की हाई फाई चोरी का फंडा भी जान लीजिये ! दोस्तों पेट्रोल पम्प की नई मशीन में पहले से ही सेटिंग कर ली जाती है और फिर इस काम में किसी अभय्क्ष इंजीनियर को बुल्बाकर इसमें जबरदस्त सेटिंग करवा दी जाती है ! इस सेटिंग करने के बाद चोर को खुद चोरी करने की जरूरत नही पडती ! यह सेटिंग की हुई मशीन ऑटोमेटिक 5 – 10ml एक लीटर से उड़ा देती है ! जी हाँ हजूर ! यह आपके भरवाए गए पेट्रोल में से नए तरीके से की गई कटोती और फिर आप इतने दरिया दिल होते है की आप 5 से 10ml जितनी चीज का फर्क महसूस नही कर पाते क्यों सही कहा न मगर कहते है न की बूंद बूंद से भरता सागर ! बूंद बूंद से की गई चोरी इनकी तिजोरी भरती रहती है ! क्या सोचने लगे आप ? अब सुनिए दोस्तों मान लीजये आप अपने चार पहिया वाहन में पेट्रोल भरवाने जाते है और वहां हर तरह से सावधान रहते है तथा अपनी चालक सीट पर बैठे हुए ही अपने आँख कान चोंकन्ने रखते हुए पेट्रोल भरने बाले पर पूरी नजर रखते है मगर पेट्रोल भरने बाला आपके वाहन की टंकी भरते वक्त हाथ में थामे पाइप को ऑन ऑफ़ करता रहता है जबकि इसे इकठा लॉक लगाना चाहिए मगर वैसा नही करता क्योकि पाइप ऑफ़ करते ही पेट्रोल वापस अपने टेंक में चला जाता है देखा बेटा हो गयी न चोरी ठीक आपके नाक के निचे !
दोस्तों आपकी मेहनत से कमाई गई पूँजी पर कोई इतनी आसानी से डाका डाल ले यह अच्छी बात नही है अगर आपको इस तरह की पेट्रोल चोरी से बचना है तो हमारी इस विडियो पर बताई गई बातों पर ध्यान देना होगा और दूसरों को भी हिदायत देनी होगी आप इस तरीके से पेट्रोल चोरी पर लगाम लगा सकते है ! सबसे पहले आप रीडिंग बॉक्स पर 0 पर ध्यान दे कोई आपका ध्यान हटाने की कोशिश न करें इस मामले में सजग रहे ! ज्यादा पेट्रोल भरवाते वक्त कर्मचारी के हाथ में थमे पेट्रोल पाइप पर ध्यान दें वो उस पाइप को बार बार ऑन ऑफ़ न करे और यह अगर ऑफ़ करता भी है तो फिर उसे 0 से ही शुरुआत कराएं ! क्योंकि उसका लगातार ऑन ऑफ़ करते रहना ही उसकी चोरी है और न ही पेट्रोल कभी राउंड फिगर में भरवाएं ! 300,400 या 500 में नहीं बल्कि 320,420 इस तरह से भरवाएं ताकि ऑटोमेटिक चोरी के शिकार आप न हो और एक बात और साहब बनकर अपनी गाडी में न बेठे रहे बल्कि अपनी गाडी से उतरकर ही पेट्रोल भरवाएं अगर गाड़ी से नही उतरना तो बेक और फ्रंट मिरर से कर्मचारियों की हरकत पर नजर रखे ! कोशिश यह रहने चाहिए की विश्वसनीय पेट्रोल पम्प से ही पेट्रोल भरवाएं ! रही बात मशीन में सेटिंग कर पेट्रोल चुराने की तो आप अपने वाहन के इंजन मीटर से और वाहन के एवरेज से पेट्रोल चोरी को भांप सकते है ! लेकिन आम तौर पर आप इस गलती का पता नही लगा सकते है और अगर आप यह गलती पकड लेते है तो इसकी शिकायत करना न भूलें ! दोस्तों आपने भी कभी पेट्रोल चोरी कभी पकड़ी है कैसे ? क्या आपके दिमाग में भी कोई ऐसा फंडा आया है कमेंट में जरूर बताइए !