News
पंजाब पुलिस में है दुनिया का सबसे लंबा पुलिसवाला, खली से भी 5 इंच लंबा है जगदीप सिंह

अब तक आपने देखा-सुना होगा कि लोग पुलिस को देख कर दूर भागते हैं, भारत का एक ऐसा नौजवान पुलिस वाले को देख लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच जाती हे। पंजाब पुलिस के जगदीप सिंह की बात कुछ और ही है |
Advertisement

आपको बता दें कि जगदीप दुनिया के सबसे लंबे पुलिस कर्मचारी हैं, जो अमृतसर से हैं. उनकी लंबाई 7 फीट छह इंच है | यह रेसलर ग्रेट खली से भी पांच इंच ज्यादा लंबे हैं. खली की लंबाई 7 फीट 1 इंच है. 35 वर्षीय जगदीप सिंह पिछले 18 वर्षों से पंजाब आर्म्ड पुलिस में बतौर हैडकांस्टेबल कार्यरत है।

जगदीप की लम्बाई के साथ-साथ उनके जूते का नंबर भी औरों से अलग है. उनका कहना हे की जूते और कपड़ों के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता हे। आपको जानकारी के लिए बता दे की उन्हें 19 नंबर का जूता लगता है जिसे उन्हें विदेश से मंगवाना पड़ता है.

वहीं, उनका वजन 190 किलो है। अमृतसर पंजाब आर्म्ड फोर्स में सर्विस करते हैं। जगदीप अमृतसर के करीब अटारी के गांव जटोल के रहने वाले हैं। जगदीप जब बाइक पर बैठते जब बाइक जैसे खिलौना हो और जब जगदीप सड़क पर निकलते हैं तो रास्ते का ट्रैफिक रुक जाता हे।

हर राहगीर की नजर जगदीप पर टिक जाती है। जगदीश के घर में उनके माता-पिता के अलावा उनकी बीवी और एक बेटी है। जगदीप की मानें तो उनका कद लगभग साडे 7 फुट है खली को उसके सामने खड़ा कर दिया जाये तो द ग्रेट खली इनके सामने बच्चे नजर आएंगे लेकिन रहते हे ये एक गांव में हे
लेकिन इनकी लम्बे होने की वजह से इनकी फैन फोल्विंग पुरे विश्व भर में हे ये एक कॉस्टबल हे जब ये खाना खाते हे तब बहुत सारे अंडे और दूध पि जाते हे दोस्तों क्या आप इन्हे पहले से जानते थे या नहीं कमेंट सेक्शन में जरूर बताइये
Advertisement