दुल्हन के शरीर को लेकर कॉमेट करना पड़ा लडके को भारी, लडकी ने ऐसे लगाई उसकी क्लास

दोस्तों अक्सर लडकियों को उनके शरीर को लेकर कई तरह की बाते सुनने को मिलती है. घरवालो के अलावा बाहर वाले भी लडकियों में कमियां निकालने से बाज नही आते है. लडकियों में लोग कुछ न कुछ कमियां निकाल ही लेते है. ऐसे में अगर लडकी मोटी हो तो फिर उसको चैन से जीने तक नही देते है लोग.
एक दुल्हन जब शादी का जोड़ा पहनती है तो उसे सभी लोग देखते है. ज्यादातर लोग उसके लहंगे से ज्यादा उसके शरीर को देखते है. अगर लडकी पतली है तो ठीक लेकीन अगर मोटी है तो तरह तरह की बाते करना शुरू कर देंगे. लडकियों को हमेशा वजन घटाने की सलाह दी जाती है.
शादी से पहले लोग मोटी लडकी को सिर्फ एक ही सलाह देते है कि वह डाइटिंग करे. कुछ लडकियाँ तो उनकी बात मानकर शर्म महसूस करने लगती है और फिर जिम जाना शुरू कर देती है. सोशल मिडिया में एक लडकी ने अपने बॉडी पर हुए कमेन्ट पढने के बाद लोगो को बुरी तरह से सुनाया है. इसके बाद शायद ही लोग किसी दूसरी लडकी को इस तरह की बाते कहेंगे. लडकी ने सोशल मिडिया पर लोगो को जमकर खरी खोटी सुनाई है.
सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर तान्या ने शेयर की पोस्ट
बीते कुछ दिन पहले तान्या नरेंद्र जोकि खुद एक डॉक्टर है उसने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने शादी से जुड़ा अपना एक एक्सपीरियंस भी लोगो के साथ शेयर करते हुए लिखा है कि अपने ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें एक फेमस डिज़ाइनर के यहाँ किस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ा था.
तान्या ने लिखा जैसे ज्यादा वजन वाली लडकियों पर शादी से पहले वजन करने के लिए उनपर प्रेशर बनाया जाता था सेम मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है. मेरे परिवार वालो के साथ दोस्त और रिश्तेदार सभी यही कह रहे थे कि शादी से पहले मैं डाइटिंग क्यों नही कर रही हूँ. जहाँ मैं अपने लिए लहंगा सेलेक्ट करने गयी वहां भी मेरे शरीर को लेकर मुझे शर्मिंदा किया गया.
उन्होंने तरुण तहिलियानी स्टोर का नाम भी अपनी पोस्ट में मेंशन किया है. तान्या ने बताया कि 12 साल की उम्र से ही वे अपनी शादी का सपना देख रही है. उन्होंने लिखा कि मैं बचपन से ही सोच रखा था कि मैं इस डिज़ाइनर का लहंगा पहुनुंगी. लेकिन अब उसी डिज़ाइनर के यहाँ मेरे साथ जो बर्ताव हुआ है उसके बाद मैं दोबारा कभी वहां नही जाना पसंद करूंगी.
अनीता डोंगरे और उनके स्टाफ की जमकर करी तारीफ
आगे लिखते हुए तान्या ने बताया कि बड़े डिज़ाइनर्स को बिग बूब्स से क्यों डर लगता है ? मैं अनीता डोंगरे के स्टाफ ने मेरा लहंगा 3 हफ्ते में ही बना