दुबई के ऐसे बच्चे जिनको जन्म लेते ही मिलगई अरबो खरबो की दौलत

सबसे पहले बात करते है। दुबई के सबसे छोटे
यानिकि लगभग 16 लाख लोग इनको फॉलो करते है। जिसकी सबसे बड़ी वजह इनकी रॉयल लाइफ स्टाइल है। क्युकी ये अपने इंस्ट्राग्राम पर और अपनी रहिसि की ऐसी ऐसी तस्वीरें डालते है। जिसे देख कर कोई भी दंग रहे जाएगा। और तो और इनके इंस्ट्राग्राम पर आप इनका एनिमल लव बहु भी देख सकते है।
जिसमे ये अपने ज़ू के जानवरो के साथ अपनी तस्वीरें क्लिक कर के अपनी इंस्ट्राग्राम पोस्ट डालते है और इसी वजह से इनके फॉलोवर्स इनको पसंद करते है। जी हाँ दोस्तों जैसे जैसे इनकी जिन्दगी के पने खुलते जाएगे वैसे वैसे आप इनकी लाइफ स्टायल से जुड़ी चीज़ो को सुन कर हैरान होते चले जाएगे। और इस सोच में पढ़ जाएगे कि इतनी छोटी उम्र में ये इतनी रहिसि भरी ज़िन्दगी कैसे जी पाते है।
ख़ैर वो तो बात की बात है उसके बारे में बाद में बात करेंगे लेकिन सबसे पहले आप इनके घर के बारे में जानिए जो दुबई के सबसे महँगे घरो में से एक है। दोस्तों इनके घर में एक ज़ू मौजूद है। और इनके घर के बेखयाड में बनाया गया है जहाँ वाइट् टाइगर,लॉयन, जेराफ़, जेब्रा, चीता , पेन्थर , जैसे कई जंगली जानवर मोजूद है। और तो और हम इनके प्यारे बन्दर को कैसे भूल सकते है।
और दोस्तों सूत्रों के माने तो इनके इस ज़ू में करीब पाँच सौ जानवर मौजूद है यानिकि आप खुद ही समझ लिजिए इतने जंगली जानवर तो कई कई बार पब्लिक ज़ू में भी नहीं मिलते। जितने इन्होने अपने प्राइवेट ज़ू में पाल रखे है। दोस्तों सिर्फ इतना ही नहीं इन जनाब को सिर्फ जानवरो का ही शौक है। बल्कि बड़े बड़े सेलिब्रिटीज़ को भी अच्छे से जानते है।
जी हाँ इनकी तस्वीर कई कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज़ के साथ है जिसमे रिहाना ,सलमानखान शरूखान ,जेकीजन ,मेसी जैसे बड़े बड़े सेलिब्रिटीज़ शामिल है। और ये सिर्फ सिर्फ इनके पैसों की वजह से है। या फिर कह लीजिए कि इनके पिता जी पैसों की वजह से क्युकी आम लोगो से तो ये बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ इस तरह नहीं मिलने वाले रशीद शेफ़ इतने ज्यादा टैलेंटिड है।
कि जिसकी वजह से इन्हे बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ जानते हीगे तो जाहिर सी बात है इसके पीछे सबसे बड़ी वजह जो है वो एक ही चीज़ है जिसे हम पैसा कहते है और दोस्तों इनके इसी पैसों की वजह से इनके पास न सिर्फ इनके पास अपना प्राइवेट ज़ू लम्बे चौड़े फॉलोवर्स और बड़े बड़े सेलिब्रिटीज़ के साथ फोटो है बल्कि इनका कर कॉलेक्शन भी कुछ कम शानदार नहीं है।
अच्छा अपने सुनी होगी जैसे ही इंसान के पास हाथ में आईफोन और जेब में फरारी की चाबी हो उसका स्टेंडर तो अपने आप ही बढ़ जाता है। और इनका भी कुछ यही हाल है। जहाँ पर इनके पास शानदार फरारी ऍफ़ ट्वेलब मौजूद है। और दोस्तों करोड़ो की फरारी खरीदने के बाद इनको चैन नहीं आया जिसके बाद इन्होने अपनी कार के ऊपर सुप्रिल पिंक कलर का कवर चढ़ा दिया।
जैसे कि आप खुद इस तस्वीर में देख सकते है। कि कैसे इनकी कार ऊपर पिंक कलर का कवर है। जिसकी लुक इसे और ज्यादा अनोखा बनाता है। इन्होने कार खरीदी थी तब तो ये इसे चलाने लाइक भी नहीं मानते थे। क्युकी ये तब अंडर ऐज थे। लेकिन फिर भी इन्होने कार रखने के शौक पूरा करने के लिए एक दो नहीं बल्कि चार चार गाड़ियां खरीदी थी। जिन सभी की कीमत करोड़ो में है।
उस समय तो इनका ज्यादा तर पैसा इनका बाकि शौक में.जाता था जिसमे सबसे एहम जूते और घड़ियाँ है। जहाँ इनके पास एक मिलियन डॉलर से भी ज्यादा मेहँगे शूज़ कॉलेक्शन मौजूद है। अब जाहिर सी बात है कि आपके दिमाग़ ही चल रहा होगा कि जब रशीद सैफ इतना ज्यादा पैसा खर्च कर रहे है जरूर इनके फ़ादर कुछ बड़ा करते होंगे। तो हम आपको बता दे आपका अंदाज़ा बिल्कुल सही है।
रशीद शेफ़ के पिता शेक मोहमद है। दुबई के बहुत बड़े बिज़नेस मैन है। दुनिया के सौ सबसे पॉवरफुल लोगो में से एक है जिनके पास दुबई की सबसे बड़ी सविमिंगपूल कंस्ट्रक्शन कम्पनी है। उसके साथ ही ये एनर्जी मेकिंग रियल स्टेट ट्रांस्पोट साथ साथ और भी कई सारे बिज़नेस हाथ डाल चूके है। जहाँ से ये अच्छा खासा पैसा कमाते है।
लेकिन दोस्तों चाहें जितना भी पैसा क्यों न कमा ले ये दुबई की रॉयल फैमली की रॉयलटी के.आस पास नहीं बटक सकते। जी हाँ दोस्तों हम दुबई के रूलर शेक मोहमदविल राशिदल मकतून के नेतृत्व में चलने वाली रॉयल फैमली की बात कर रहे है। और इस फैमली का बीस बिलियन डॉलर तो केवल बैंक में पड़ा है इसे आप अंदाज़ा लगा सकते है कि इनकी इनकम कितनी ज्यादा होगी।
दोस्तों शेक मोहमद बिनरशीद मकतून की छः बीवियों से उन्हें तेरहः बच्चे है। इनकी फैमली बहुत बड़ी है और इनके पास बहुत सरे याट महँगी महँगी गाड़ियां और कई सारे खतरनाक जानवर मौजूद है। सबसे बड़े बेटे की बात करे तो वो तो रहीसी में दुबई के सबसे नबर वन इंसान होते है जिनका नाम शेक हमदान बीनमोहमद बिनराशिद अलमकतू जिनको क्राउल प्रिंस के नाम जाता है।
और और इनके इंस्ट्राग्राम में फॉलोवर्स फ़ज़्ज़ा नाम से इन्हे जानते है। जहां 9.m से ज्यादा लोग इन्हे इंस्ट्राग्राम को फॉलो करते है। जिसकी सबसे बड़ी वजह इनकी रॉयल लाइफ स्टाइल है। जिसमे ये अपने बेहतरीन लाइफ स्टाइल और दुनिया बर के एडवेन्चर के साथ अपने एनिमल लव को भी दिखाते है।
जिसमे सबसे ज्यादा प्यार वे ऊँट से करते है जी जी हाँ दोस्तों ऊँट अच्छा आप खुद ही की ऊँट की क़ीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी होगी ज्यादा से ज्यादा हुआ तो दो तीन लाख लेकिन दोस्तों आप जानकर दंग रहे जाएगी कि शेक हमदान के पास 40 करोड़ का ऊँट मौजूद है हालाँकि ये कीमत इनके याट की कीमत के आस पास भी नहीं बटक सकती।
क्युकी इनके याट जिसको साम्रलेडा भी कहाँ जाता है। जिसकी कीमत है एक हज़ार करोड़ रुपय दोस्तों इस सबसे पहले बात करते है। दुबई के सबसे छोटे नवाब जिनका नाम रशीद शेफ़ बेल्हासा है। जो मेहस 19 साल के है। लेकिन छोटी सी उम्र में दुबई के रॉकस्टार की तरह लाइफ स्टाइल जी रहे है। जिन्हे मानिकिक्स के नाम से जाना जाता है।
जिनके अगर फॉलोवर्स की बात करे तो इंस्ट्राग्राम पर इनके 1. 6M फोल्लोवर है। यानिकि लगभग 16 लाख लोग इनको फॉलो करते है। जिसकी सबसे बड़ी वजह इनकी रॉयल लाइफ स्टाइल है। क्युकी ये अपने इंस्ट्राग्राम पर और अपनी रहिसि की ऐसी ऐसी तस्वीरें डालते है। जिसे देख कर कोई भी दंग रहे जाएगा। और तो और इनके इंस्ट्राग्राम पर आप इनका एनिमल लव बहु भी देख सकते है।
जिसमे ये अपने ज़ू के जानवरो के साथ अपनी तस्वीरें क्लिक कर के अपनी इंस्ट्राग्राम पोस्ट डालते है और इसी वजह से इनके फॉलोवर्स इनको पसंद करते है। जी हाँ दोस्तों जैसे जैसे इनकी जिन्दगी के पने खुलते जाएगे वैसे वैसे आप इनकी लाइफ स्टायल से जुड़ी चीज़ो को सुन कर हैरान होते चले जाएगे। और इस सोच में पढ़ जाएगे कि इतनी छोटी उम्र में ये इतनी रहिसि भरी ज़िन्दगी कैसे जी पाते है।
ख़ैर वो तो बात की बात है उसके बारे में बाद में बात करेंगे लेकिन सबसे पहले आप इनके घर के बारे में जानिए जो दुबई के सबसे महँगे घरो में से एक है। दोस्तों इनके घर में एक ज़ू मौजूद है। और इनके घर के बेखयाड में बनाया गया है जहाँ वाइट् टाइगर,लॉयन, जेराफ़, जेब्रा, चीता , पेन्थर , जैसे कई जंगली जानवर मोजूद है। और तो और हम इनके प्यारे बन्दर को कैसे भूल सकते है।
और दोस्तों सूत्रों के माने तो इनके इस ज़ू में करीब पाँच सौ जानवर मौजूद है यानिकि आप खुद ही समझ लिजिए इतने जंगली जानवर तो कई कई बार पब्लिक ज़ू में भी नहीं मिलते। जितने इन्होने अपने प्राइवेट ज़ू में पाल रखे है। दोस्तों सिर्फ इतना ही नहीं इन जनाब को सिर्फ जानवरो का ही शौक है। बल्कि बड़े बड़े सेलिब्रिटीज़ को भी अच्छे से जानते है।
जी हाँ इनकी तस्वीर कई कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज़ के साथ है जिसमे रिहाना ,सलमानखान शरूखान ,जेकीजन ,मेसी जैसे बड़े बड़े सेलिब्रिटीज़ शामिल है। और ये सिर्फ सिर्फ इनके पैसों की वजह से है। या फिर कह लीजिए कि इनके पिता जी पैसों की वजह से क्युकी आम लोगो से तो ये बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ इस तरह नहीं मिलने वाले रशीद शेफ़ इतने ज्यादा टैलेंटिड है।
कि जिसकी वजह से इन्हे बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ जानते हीगे तो जाहिर सी बात है इसके पीछे सबसे बड़ी वजह जो है वो एक ही चीज़ है जिसे हम पैसा कहते है और दोस्तों इनके इसी पैसों की वजह से इनके पास न सिर्फ इनके पास अपना प्राइवेट ज़ू लम्बे चौड़े फॉलोवर्स और बड़े बड़े सेलिब्रिटीज़ के साथ फोटो है बल्कि इनका कर कॉलेक्शन भी कुछ कम शानदार नहीं है।