News

दुनिया के 8 सबसे खतरनाक पर्यटन स्थल जानकर दिमाग घूम जायेगा

दुनिया के 8 सबसे खतरनाक टूरिस्ट अट्रेक्शन अगर आप खुद कोखतरों का खिलाडी समझते है तो आज की हमारी ये वीडियो स्पेशल आप ही के लिए है क्योंकि आज हम दिखाने वाले है दुनिया के 8 ऐसे टूरिस्ट अट्रेक्शंस जिन्हे देखकर आप साँस लेना भूल जायेंगे !

Advertisement

8 . गैप ब्रिज ऑफ़ चीन

दुनिया के 8 सबसे खतरनाक पर्यटन स्थल जानकर दिमाग घूम जायेगा

जिसे गैप ऑफ़ चीन भी कहा जाता है दोस्तों आपने चीन के ग्लास ब्रिड्जेस देखे होंगे मगर चीन का डेथ ब्रिड्जेस उनसे भी ज्यादा डरावना है इस ब्रिज की ऊँचाई 200 मी है इस ब्रिज पर चलकर लोग अपने डर को मात देते है यू तो इस ब्रिज पर चलने वाला इंसान सेफ्टी बेल्ट से बंधा होता है मगर अगर आप कमजोर दिल वाले है , दिल के मरीज है या फिर ऊंचाई से डरते है तो आप अपना लाइफ इंसोरेंस करवाकर ही इस पुल पर चढ़े मगर हाँ अगर जूता या मोबाइल फ़ोन वगैरा निचे गिर गया तो उसपर इंसोरेंस लागू नहीं होगी इस ब्रिज से गिरना आम सी बात है जिससे मौत वाक्य नहीं होतीबल्किचोट ज़रूर लगती है |

 

7. वाइट लाइन सेडोना साइक्लिंग

दुनिया के 8 सबसे खतरनाक पर्यटन स्थल जानकर दिमाग घूम जायेगा

दोस्तों आपने अपनी जिंदगी में कभी न कभी तो साइकिल जरूर चलाई होगी और साइकिल चलाना कोई इतना मुश्किल काम भी नहीं मगर अगर आपको कोई कहे की आप साइकिल एक ऐसे पहाड़ पर चलाये जिसकी सतह बिलकुल प्लेन हो और इन्तहाई खतरनाक फिसलन हो तो क्या आप राजी हो जायेंगे कमैंट्स बॉक्स में बताये अमेरिका के रिहासत अरिजोना में मौजूद वाइट लाइन सेडोना पहाड़ पर दुनिया भर से सरफिरे साइक्लिंगका मजा लेने आते है क्यों की उनके नजदीक दुनिया के इस खतरनाक पहाड़ पर मौत का डस्क करना एक दिलचस्प खेल है यहाँ आपकी जरा सी गलती आपके मौत का सबक बन सकती है !

6 . स्टेर वे टू हेवन

दुनिया के 8 सबसे खतरनाक पर्यटन स्थल जानकर दिमाग घूम जायेगा

‘हवाई, हवाई में मौजूद ये सीढिया दुनिया भर के समस्याओ के लिए बहुत ही दिलचस्प रखती है ये सीढिया सतह समंदर से तकरीबन 2, 900 मी बुलंद है इन सीढ़ियों की तादात 3 ,922 है इन सीढ़ियों को 1942 में बनाया गया था मगर इसे रिस्की समझते हुए इन पर चलना 1987 में इल्लीगल करार दे दिया गया था इल्लीगल होने के बावजूद हर साल हजारो साल सीढ़ियों पर चलने के लिए हवाई का रुख करते है इन सीढ़ियों की सबसे खतरनाक बात पहाड़ की चोटी पर बना हुआ झूला है जो किसी भी तरह की इंतजामिया मौजूद नहीं है इस झूले की हालत इसकी लोकेशन से भी ज्यादा खतरनाक है मुझ जैसे तो इस झूले पर झूलना दूर की बात देखकर ही हवा टाइट हो जाएगी मगर यहाँ आने वाले ज्यादातर मौत के इस झूले पर झूलना पसंद करते है जून 2017 में इन सीढ़ियों से गिरकर एक 29 साल नौजवान मौत के मुँह में चला गया था और इस झूले से गिरकर एक लड़की अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठी थी !

5. ट्रोलतांगा नार्वे

दुनिया के 8 सबसे खतरनाक पर्यटन स्थल जानकर दिमाग घूम जायेगा

नॉर्वे का ये टूरिस्ट अट्रेक्शन दुनिया का सबसे फेमस टूरिस्ट अट्रेक्शन माना जाता है की दरसल ये 800 मी बुलंद एक चट्टान है जिसकी चोटी पर पहुंचने के लिए लगभग 10 से 12 घंटे लगते है इस पहाड़ का एक सिरा इन्तेहाइ खतरनाक हद तक आगे को उभरा हुआ है जिसकी किनारे पर बैठकर लोग शोर मचाना हल्ला गुल्ला करना सेल्फी लेना और रस्क करना पसंद करते है यहाँ से दिखने वाला व्यू बहुत ही खूबसूरत है इस पहाड़ की चोटी पर कोई भी सेफ्टी रिंग नहीं लगाया गया वजह ये की इसकी कुदरती खूबसूरती बरक़रार रहे दोस्तों आप खुद ही सोचिये इस पहाड़ के किनारे पर बैठना कैसा होगा जो किसी भी वक़्त अपने बारीकी की वजह से टूट सकता है 5 सितम्बर 2016 को एक 24 साल आस्ट्रेलावी लड़की की इस पहाड़ से गिर कर मौत वाक्य हो गयी थी !

4 . विल्लारिका वोल्केनो चिल्ली

दुनिया के 8 सबसे खतरनाक पर्यटन स्थल जानकर दिमाग घूम जायेगा

दोस्तों आप बनजीजंपिंग तो देखी ही होगी जिसमे एक या दो लोगो को रस्सी से बांध कर किसी ऊँची जगह से नीचे धक्का दे दिया जाता है चिली ,में मौजूद विलारिका वोल्केनो पर होती है दुनिया के सबसे खतरनाक पंजी जंपिंग जो शख्स यहाँ पंजी जंपिंग करना चाहता है उसे यहाँ हेलीकॉप्टर में बैठाकर इस वोल्केनो के ऊपर लाया जाता है और उसे इस एक्टीवोकानो में इस हद तक ऊंचाई में फेका जाता है की वो इस वोल्केनो में दहकता हुआ लावा देख सके ऐसे पंजी जंपिंग मेरे ख्याल से दिमाग से हिले हुए लोग ही करते होंगे !’

3. माउंट एवरेस्ट

दुनिया के 8 सबसे खतरनाक पर्यटन स्थल जानकर दिमाग घूम जायेगा

ये है दुनिया का सबसे ऊँचा पहाड़ और वो यही वजह है की हर साल हजारो खतरों के खिलाडी इस ऊँचे पहाड़ की चोटी पर चढ़ने के लिए आते हैसर्दी ,तेज हवाए , बदलता मौसम, लैंड स्लाइडिंग और जलजले जैसे ख़तरात के बावजूद लोगो का इस पहाड़ की चोटी पर चढ़ने का जुनून आज भी कायम है ! एक्सपर्ट के मुताबिक माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ना इतना मुश्किल नहीं है जितना उतरना मुश्किल काम है एक अंदाजे के मुताबिक माउंट एवेरेस्ट का ये सफर अबतक 300 से ज्यादा लोगो की जाने ले चुका है इनमे वो लोग शामिल ही नहीं जिनकी डेथ बॉडीज उनके घर वाले को नसीब हो ही नहीं !

2 . क्लिफ कैंपिंग

दुनिया के 8 सबसे खतरनाक पर्यटन स्थल जानकर दिमाग घूम जायेगा

दोस्तों अगर आपको कहा जाये की किसी ऐसे पहाड़ पर चढ़ना है जो बिल्कुल सीधा और आधे रास्ते में पहुंच कर और आपको वहा कैंप लगाना है और जमीन से सैकड़ो या हजारो फ़ीट बुलंदी पर लटके हुए खेमे में सोना हो और रात गुजारनी है तो आपका जवाब क्या होगा कमैंट्स में बताये योर स्मार्टनेशनल पार्क !टेलीफोन या क्लिफ कैंपिंग के लिए सबसे मशहूर मुकाम है इसके अलावा आस्ट्रेलिया जर्मनी खूनाराड्डो और पील वगैरा में भी पहाड़ो के ऐसे सिलसिले पाए जाते है जहा पहाड़ो की बनावट बिल्कुल सीधी है दुनिया के कुछ सरफिरे क्लिफ केम्पर्सके लिए ऐसे मुकाम जन्नत से कम नहीं वो इन पहाड़ो की साइड ऊपर जमीन से हजारो या सैकड़ो फ़ीट ऊपर कैंप लगाते है और रात गुजारते है मेरे ख्याल में ऐसा वो ही करते है जिनके दिल फौलाद के होंगे हो क्लिफ कैंपिंग से हर साल सैकड़ो लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते है मगर फिर भी थ्री सीटर्स इस काम से बाज नहीं आते !

 

1 . राफ्टिंग दा कोलोराडो रही

दुनिया के 8 सबसे खतरनाक पर्यटन स्थल जानकर दिमाग घूम जायेगा

दोस्तों कहते है की कभी कुदरत की बनी ऐसी चीजों से पन्गा नहीं लेना चाहिए जिसके आगे इंसान बेबस हो जाता हो मगर फिर भी एडवेंचर के शौक़ीन लोग मौत से आँख में मिचोली खेलना पसंद करते है होनोराइडर रिवर दुनिया के खतरनाक क्रियाओ में से एक है क्योकि कहते है की इस तरह की लहरे हर वक्तगुस्से में ही रहते है और इन्ही खतरनाक लहरों का सामना करने के लिए लोग इस क्रिया में राफ्टिंग करना बेहद पसंद करते है 1998 से 2018 तक इस रिवर में 135 लोग कूदकर अपनी जान से हाथ धो बैठे है और हजारो लोग हर साल बुरी तरह से जख्मी होते है ! दोस्तों आपको ये   कैसे लगी कमैंट्स बॉक्स में मुझे अपनी कीमती राय से जरूर आघात कीजियेगा अगर आपको ये   पसंद आयी हो तो इसे लाइक और शेयर करना मत भूलियेगा ! ‘

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button