News

दुनिया के ऐसे अजीब लोग जो करोड़ो में एक हे

सिल्वर मेन – जरा इनसे नाम है ‘स्केनजोन’ जो की आज भी अपनी इस बीमारी से बाहर निकलने की कोशिशकर रहे हैं उन्होंने आज तक असल में कभी नहीं बताया की वो इस बीमारी से लड़ने के लिए कलोराइडसिलवर खा रहे है, आज तक वो ये भी नहीं बता पाया है की असल में उनको बीमारी क्या है और वो कैसे उसको ठीक कर रहे हैं और आज हालत ये हैं की उनके सिल्वर की चमक आ गयी है आज तक वैज्ञानिकों ने सिल्वर के कोई खास लाभ नहीं बताये है हलके फुल्के घाव में चाँदी धातु बहुत कारगर पायी गयी है लेकिन जब इसे सीधे तोर पर निंगला जाता है ये तुरंत लिवर में जाकर जाती है ऐसा डॉक्टर्स कहते है लेकिन ‘स्कैन’ कहते हैं की अगर चांदी को खाया जाये तो ये हमारी मांसपेशिया हमारे दिमाग और यहां तक की हमारी त्वचा में भी अपना घर बना लेती है, इससे हमारी त्वचा का रंग हल्का नीला हो जाता है और जैसा की आप स्कैन हुआ उसे देख सकते हैं घातक परिणाम हो सकते हैं लेकिन ये सब पता होने के बाद भी स्कैन आज भी चांदी को बहुत चाव से कहते हैं लेकिन कोई भी इसके पीछे का असली कारण नहीं बता पाया है मुझे ये समझ नहीं आ रहा है की स्कैन का शरीर ज्यादा अजीब है या चांदी खाने की आदत ज्यादा अजीब लगी !

Advertisement

दुनिया के ऐसे अजीब लोग जो करोड़ो में एक हे

हैरियस्ट मेन ऑन द अर्थ -लोग इस बात से हैरान रहते है की उनके शरीर में बाल बहुत ज्यादा आते हैं वो इससे परेशान हो चुके हैं तो जरा इनसे मिलिए ये कोई चिंपैंजी नहीं है इनका नाम है उजेहमान जो की ‘चाइना’ के रहने वाले है और यही इस दुनिया के सबसे घने बालों वाले व्यक्ति है। वे एक अजीब बीमारी से जूझ रहे हैं जिससे उनके शरीर पर बहुत बहुत ज्यादा घने बाल अपना घर बना चुके हैं और सही आंकड़ों की बात करे तो उनके लगभग 96 प्रतिशत शरीर पर बाल आ चुके हैं, ऐसा ही कुछ बंदरो के साथ भी होता आया है सिर्फ हथेली और एड़ियों को छोड़ कर उनके शरीर का आज कोई हिस्सा नहीं है,जहां आज वो बाल लेकर न घूम रहे हो अब जो लोग सोचते हैं की इन बालों की वजह से ये आदमी पूरी दुनिया में फेमस हो गया लेकिन ये बात कोई नहीं सोचता की वो इन बालों की वजह से कितना परेशान भी रहता है आज वो इन बालों से निजात पाना चाहते है और एक आम म्यूजिसियन बन कर दुनिया में अपनीपहचान बनाना चाहते हैं

दुनिया के ऐसे अजीब लोग जो करोड़ो में एक हे

 किंगगेटवेट जो की दक्षिणी सूडान में रहती है और साथ ही ये अफ्रीकन अमेरिकन मोडल है जो आज तक दुनिया में लोगो को सिर्फ यही सिखाती आयी है की काले रंग से डरना और नफरत करना छोड़ दें और यक़ीन मानिये वो अपने मकसद में काफी हद तक सफल भी हो चुकी है और सच तो ये है की नयाकिंग दुनिया की सबसे गहरे रंग की त्वचा वाली लड़की है अपने इस गहरे रंग की त्वचा की वजह से वो मॉडलिंग इंडस्ट्री की सभी हददों को तोड़ चुकी हैं मॉडलिंग के काम में उसका जितना नाम है वो अपने रंग की वजह से है साथ ही वो सिख देती है की अगर और कोई भी लड़का या लड़की अपने रंग को लेकर शर्म कर रहे है तो वो इन्हे देख कर अपना कदम आगे बढ़ाये 24 साल की ‘नयाकिंग’ कैमरे के सामने आना बहुत पसंद करती है और वो चाहती है की दुनिया उन्हें जाने आज लोग उन्हें काले रंग की ‘वकील’ बोलने लग गए हैं इसके आलावा कही भी काले रंग को ऊँचा दिखना हो तो लोग नयाकिंग का नाम लेना कभी नहीं भूलते इसलिए लोग उन्हें ‘क्वीनऑफ़ डार्कनेस’ के नाम से भी जानते है ये एक ऐसा नाम है जो नयाकिंग को बहुत पसंद है वो खुद कहती है की काला रंग ‘मोल्ड’ होने का प्रतिक है अब हाल ही में अमेरिका में हुए काले रंग के पक्ष में उठी आवाज में नयाकिंग ने रोल अहम रोल निभाया था उनका कहना था बस खुद से प्यार करो चाहे आपका रंग या आप कैसे भी दिखते हों।

दुनिया के ऐसे अजीब लोग जो करोड़ो में एक हे

स्ट्रेचिएस्ट वर्ल्ड इन द मेन – मैं यहां बात करने वाला हूँ गररिटर्नल नाम के इस व्यक्ति की जो जन्म से एक अजीब और दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है इस बीमारी की वजह से वो अपनी त्वचा को बहुत-बहुत ज्यादा खतरनाक स्तर तक खिंच सकते हैं उनके साथ ये सब होता है ‘अहेलरसडोल्फ’ में हुई एक अजीब समस्या के वजह से लेकिन अब ‘गेर्री’ को अपनी इस त्वचा की वजह से थोड़ी शर्म भी महसूस होने लगी है लेकिन बाद में उन्होंने इस पर से पार पाया और दुनिया भर के सामने अपनी इस त्वचा का स्टंट दिखने लगे 29 अक्टूबर 1999 के दिन उन्होंने अपने पेट से अपनी त्वचा को 6.25 इंच तक आगे की और खिंच डाला जिस वजह से इनको ‘गिनिज बूक ऑफ़ रिकॉर्ड’ में शामिल किया गया, अब आप सोच रहे होंगे की इतना खींचने की वजह से उनकी त्वचा लटक गयी होगीलेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है वो एकदम ठीक हैं और आज अपनी आँखों के निचे की त्वचा से भी कई किलो का वजन उठा लेते हैं और बाद में उनकी त्वचा फिर से ठीक हो जाती है क्या आपको नहीं लगता की ये सच में करोड़ों में एक है।

दुनिया के ऐसे अजीब लोग जो करोड़ो में एक हे

डर्टिएस्ट मेन -दोस्तों इस दुनिया में करोड़ोंऐसे लोग बेघर हैं वो सैकड़ो पर रातें गुजार कर अपनी ज़िन्दगी गुजार रहे हैं बेशक ये बहुत बदकिस्मत है लेकिन कोई भी इसका हल आज तक नहीं निकाल पाया है और ऐसा ही एक आदमी ये है जिसके सर पर कोई भी छत न होते हुए भी वो बहुत फेमस हो गए जरा इनसे मिलिए इनका नाम है ‘अम्मुहाजी’ इनको नहाये पुरे 60 साल बीत चुके हैं वो हुक्का पीते हैं, वो सिगरेट पीते हैं, लेकिन फिर भी इन सब का उनके शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता ईरान के एक छोटे से गांव से बाहर रहने वाले अमु एक कमरे के बराबर बने एक कब्र को खुद का बैडरूम कहते है आपको लग रहा होगा की ये कमरा कहा से आया तो ये कमरा उन लोगो ने बनाया है जो लोग अमु को देख कर उनके लिए थोड़ी दया दिखा देते थे उन सब ने मिल कर इस कमरे को अमु के लिए चिनवा दिया देखने में आपको ये इंसान केसा लग रहा है? मुझे कमेंट में बताना बिलकुल न भूले।क्या आपको नहीं लगता की अब तो उनको नहा लेना चाहिए था। मुझे अभी तक ये पता नहीं चल पाया है की असल में वो अभी तक क्यों नहीं नहाये शायद हो सकता है की उनके पास नहाने लायक कोई जगह न हो क्योंकिवो बहुत गरीब हैं या फिर वो मेरी तरह आलसी बहुत ज्यादा है। वो क्यूँ अपना ध्यान नहीं रखते? और आप शायद विश्वास न करे पर जब उनके बाल लम्बे हो जाते हैं तो वो अपने बालों को आग से जला देते हैं, ताकि वो अपने आप ही छोटे हो जाये मुझे बसउनके बारे में इतना ही पता चल पाया है की वो अपनी ज़िन्दगी आज तक ऐसे ही जीते आये है और ऐसा लग रहा है की बाकि की ज़िन्दगी भी वो ऐसे ही निकालेंगे ये सच में बहुत अजीब है।

दुनिया के ऐसे अजीब लोग जो करोड़ो में एक हे

एक्सरेगर्ल- अब जरा ‘नताशा डेमकीना’ नाम की इस लड़की से मिलिए जो कीरशिया की रहने वाली है जो दुनिया को ये कहती है जो दुनिया को ये बताती आयी है की उसकी आंखे आम नजरों के बजाय एक्सरे की तरह देखती हैअब वो अपनी इस सकती से लोगों के शरीर के अंदर भी आसानी से देख सकती है कमाल की बात ये है की जैसा वो अपनी नजरों से देख कर बताती है वैसा ही बिलकुल मशीन की रिपोर्ट में निकल कर सामने आता है अब कोई इंसान ऐसे है हैरान कर देने वाली शक्ति अपने अंदर बताता है तो बहुत से लोग उसे गलत साबित करने में लग जाते हैं और ऐसा ही नताशा के साथ भी हुआ बहुत से लोगों ने उस पर विश्वास नहीं किया लोगों ने उसके इंटरव्यू लेने शुरू किये और साथ ही डॉक्टर ने उससे अपने पेशेंट की रिपोर्ट भी लेने लगे उसके बाद डॉक्टर भी बहुत हैरान हुए क्योंकिसच में इस लड़की की शक्ति पूरी तरह से असली थी, बाकि लोग कहते हैं की ये लड़की ‘कोलरेडिंग’ नाम की तकनीक का इस्तेमाल करती है जिससे आमतौर पर हमे सिर्फ फिल्मो में ही दिखाया जाता है उसकी इस शक्ति से लोग बहुत हैरान हो जाते है और इस पर पूरी तरह से विश्वास करने के लिए वो लोग अपना शरीर नताशा को दिखाते हैं अब ये असली ये या नहीं ये तो विज्ञानी ही या भगवान ही बता सकते हैं,लेकिन इस लड़की की जो पावर्स हैं वो सच में बेहद दुर्लभ है।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button