दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस क्यों जा रहे है अंतरिक्ष

दोस्तों क्या आप जानते हैं , कि अमेरिकी कंपनी अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजॉस
उन्होंने ऐलान किया है कि वह अपने भाई के साथ स्पेस में जा रहे हैं | दोस्तों आपको बता दें कि जैफ बेजॉस अपनी स्पेस कंपनी भी है, जिसका नाम ब्लू ओर्गिन है | बेजॉस उनकी कंपनी की तरफ से भेजे जाने वाले पहले मानव सहित स्पेस फ्लाइट का हिस्सा है। दोस्तों जैफ बेजॉस 5 जुलाई को अमेजॉन के सीईओ का पद छोड़ रहे हैं और इसके 15 दिन बाद 20 जुलाई को अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे।
इसके अलावा वो स्पेस में जाने वाले पहले अरबपति होंगे। यह ऐलान काफी चौंकाने वाला भी है , क्योंकि आमतौर पर टेस्ला के फाउंडर एलोन मस्क जो की दुनिया के दूसरे सबसे आमिर व्यक्ति है | जो आये दिन मार्च पर जाने की बातें करते हैं लेकिन अब जैफ बेजॉस इस रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं | तो जैफ बेजॉस के बारे में क्या कहना में कमेंट में जरूर बताएं।