तैमुर से कहीं गुना क्यूट थी करीना कपूर, बचपन में दिखती थी एकदम गोलू मोलू -देख फोटो

दोस्तों बॉलीवुड में करीना कपूर का नाम काफी ज्यादा लिया जाता है.करीना कपूर आज एक बड़ी सेलिब्रिटी बन गयी है. उन्होंने अपने दम पर करियर में कामयाबी हासिल की और खुद की एक दमदार पहचान बनाई है. करीना उस परिवार से जहाँ बेटियों का फिल्मो में काम करना गलत माना जाता था लेकिन करीना और उनकी बहन करिश्मा ने कपूर खानदान की सालो से चली आ रही परम्परा को तोडकर रख दिया.
करीना आज 41 साल की हो गयी और वे आज भी पहले की तरह खुबसूरत दिखाई देती है. उनके फैन्स करोड़ो में है जो उनकी एक झलक पाकर खुश हो जाते है. करीना भी अपने फैन्स से काफी कनेक्ट रहती है और वे लगातार सोशल मिडिया पर अपने रोजाना नये नये फोटो शेयर करती रहती है.
करीना के दोनों बेटे काफी ज्यादा क्यूट है लेकिन क्या आप जानते है करीना भी अपने बचपन में कुछ कम क्यूट नही थी. करीना का जन्म 21 सितम्बर 1980 को मुंबई में हुआ. उनकी परवरिश मुंबई में ही हुई है और वे बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी.
इस समय उनकी बचपन की कुछ फोटो इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इन फोटो में करीना इतनी ज्यादा क्यूट लग रही है कि किसी को भी उनसे प्यार हो जाये. करीना बचपन में काफी गोलू मोलू सी थी और उनकी फोटो देखकर लोग इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि वे कितनी प्यारी रही होगी.
करीना के साथ उनकी बड़ी बहन करिशमाँ भी कुछ फोटो में दिखाई दे रही है. दोनों बहने बचपन में काफी क्यूट थी. उनकी क्यूटनेस के आगे तैमुर भी फेल है. लेकिन जिसकी माँ ही इतनी क्यूट थी तो उनका बच्चा तो क्यूट होगा ही. करीना को फिलहाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में 21 साल हो चुके है.
उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म रिफ्यूजी थी जोकि साल 2000 में आई थी. इस फिल्म में करीना और अभिषेक बच्चन नजर आये थे. उनके बचपन की कई फोटो इस समय इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे है.
लोग करीना की फोटो पर प्यार लुटा रहे है और साथ में उनकी क्यूटनेस की तारीफ भी कर रहे है. तैमुर के साथ साथ उनके भाई जेह भी अब काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते है. दोनों की फोटो इन्टरनेट पर काफी वायरल होती है दोनों देखने में बहुत ज्यादा क्यूट है. वहीँ बात करे तैमुर की तो उनकी फैन फोलोइंग अभी से इतनी ज्यादा है कि वे आने वाले समय में हर किसी को पीछे छोड़ सकते है. तैमुर अपनी माँ करीना कपूर की तरह क्यूट है. बचपन में करीना भी काफी क्यूट थी.