News

टाटा ने खेला रातों रात खेला बड़ा खेल 10 गुना किया सोलर प्रोडक्शन

तो दोस्तों देश की बड़ी कंपनी टाटा सोलर पावर ने बहुत बड़ा फैसला लिया है और इस फैसले के अंदर टाटा ने यह कहा है कि वह अपने सोलर प्रोडक्शन को 10 गुना बढ़ाने वाले हैं, जिससे वह विदेशी आयात को कम कर पूरे देश के अंदर अपने सोलर मार्केट को कवर कर सकते हैं और उसे यह जानकारी खुद प्रवीण सिन्हा, जोकि मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ है टाटा पावर के इन्होंने सीएनबीसी tv18 को एक इंटरव्यू में 25 मई 2021 को यह सारी जानकारी शेयर की थी।

Advertisement

टाटा ने खेला रातों रात खेला बड़ा खेल 10 गुना किया सोलर प्रोडक्शन

सिन्हा जी का कहना है कि हम सोलर मेनिफेक्चरिंग को 10 गुना तक बढ़ाएंगे, जिससे हम विदेशी आयत को कम कर सके और लोकल प्रोडक्शन को और ज्यादा बढ़ा सकें। साथ ही में टाटा पावर का कहना है कि हम सबसे ज्यादा रिन्यूएबल एनर्जी में ही निवेश करेंगे और इसी के साथ में EPC यानी कि इंजीनियर पोक्यूमेंट एंड कंस्ट्रक्शन में पिछले साल के मुकाबले भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। टाटा सोलर का और जानकारी के मुताबिक आपको बताया तो करीबन 9000 करोड रुपए के सोलर ऑलरेडी बुक्ड हो चुके हैं टाटा के पास जिनको मैन्युफैक्चरर करके डिलीवर करना है देश के अंदर |

टाटा ने खेला रातों रात खेला बड़ा खेल 10 गुना किया सोलर प्रोडक्शन

रतन टाटा की मेड इंडिया बस देखके आप भी गदगद हो जाओगे यहाँ क्लिक करखे देखे

सिन्हा जी का कहना है कि लगातार सोलर प्रोडक्शन में हम दोगुनी तेजी से काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से देश के अंदर रोजगार भी बढ़ रहा है और अब आने वाले अगले 5 से 7 सालों के बीच में हम अपने प्रोडक्शन को 10 गुना ज्यादा बढ़ा देंगे और इसी वित्तीय वर्ष के अंदर करीबन 1200 से 1300 मेगा वाट के सोलर पैनल्स को यह चालू कर देंगे। इसी के साथ में से 500 मेगावाट सोलर पैनल अगले आने वाले 3 महीनों के भीतर ही चालू कर दिए जाएंगे।

टाटा ने खेला रातों रात खेला बड़ा खेल 10 गुना किया सोलर प्रोडक्शन

रिसेंटली हमने देखा कि टाटा का कंपनी लोस्स में भी चल रही थी और उनका कहना है कि इसमें हमने 9000 करोड रुपए की रिकवरी कर ली है जो कि 43000 करोड था। वह ऑलमोस्ट 35000 करोड़ के पास पास पहुंच चुका है और होने वाले 10 गुना प्रोडक्शन के अंदर टाटा फ्लोटिंग सोलर पैनल्स ग्राउंड वाले सोलर पैनल सोलर पंप पर भी जितने वैराइटीज के सोलर बनाए जाते हैं, वह सभी बनाने की कोशिश करेगी। साथ में रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जो लोग शेयर होल्डर है, टाटा पावर के उनको भी काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। फिलहाल इसके लिए आप सारी जानकारी जरूर ले लीजिएगा। बाकी टाटा के होने वाले 10 गुना प्रोडक्शन के बारे में आप लोगों का क्या कहना है। अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। धन्यवाद |

जानने के लिए क्लिक करे :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में है सुरंग ,जाती है कहाँ जानिए

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button