टाटा कंपनी लाएगी देश में हाइड्रोजन बस ये देख चाइना बेहाल

तो दोस्तों अब हमारे देश के अंदर भी 100 % मेड इन इंडिया वाली हाइड्रोजन फ्यूल बसों को चलाया जाएगा और यह फैसला हमारे देश की एक बहुत बड़ी कंपनी ने लिया है और नई तकनीक की मदद से हम हमारे देश के अंदर जो थर्मल पावर प्लांट से होता पोलूशन है। उस पर एक बड़ा कंट्रोल पाएंगे। इसी के साथ में जो पेट्रोल के प्राइजेस है उससे भी आम जनता को ज्यादा कष्ट नहीं होगा तो यह नई तकनीक वाकई में भारत के अंदर एक नया बदलाव लाने वाली है और सबसे खास बात इस प्रोजेक्ट कि यहां पर यह है कि इसके अंदर देश की और कई विदेशी कंपनियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
तो दोस्तों देश की सबसे ज्यादा बिजली निर्माता कंपनी एनटीपीसी यानी कि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड उन्होंने फैसला लिया है कि यह अपने जितने भी वर्क होते हैं कंपनी से रिलेटेड उन सभी में जो भी डीजल बस चलती हैं जो भी पेट्रोल बसें चलती ह%8