News
जब पहली बार पहनी दरोग़ा की वर्दी, खेत में पिता से मिलने पहुंची बेटी…..

किसी भी माता-पिता के लिए अपने बच्चों की सफलता से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसी बीच एक ऐसे वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। जिसमें बेटी के कांस्टेबल बनने पर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें वर्दी में देखकर खुशी और गर्व की अनुभूति होती है। इसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है। इस खूबसूरत वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Advertisement
दरअसल, मोनिका दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पहली बार उन्होंने पुलिस की वर्दी में अपने माता-पिता का रिएक्शन दिखाया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेनिंग के दौरान जब मोनिका पहली बार पुलिस की वर्दी पहनकर अपनी मां के सामने आ जाती है. तो देखने से ही खुशी होती है। वह अपनी बेटी को गले लगाती हैं और कहती हैं, मेरी बेटी बहुत कूल लग रही है, मेरी बेटी को स्टार मिल गया है। मोनिका ने अपनी टोपी उतार कर अपनी माँ के सिर पर रख दी। उसकी मां खुशी से कहती है कि बेटी ने मुझे भी थानेदार बना दिया है।
बता दें कि मोनिका ने यूट्यूब चैनल के अलावा इंस्टाग्राम पर भी अकाउंट बनाया है। जिस पर वह कई प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 66 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं इस वीडियो को अब तक 380K व्यूज मिल चुके हैं.
Advertisement