News

कौन है कैरी मिनाती जानिए ?

दोस्तों कहते है न की कोशिश करने बालों की कभी हार नही होती और ऐसी ही स्टोरी रही है भारत के टॉप यूट्यूबर में से एक कैरी मिनाटी की ! कैरी मिनाटी ने अपने यूट्यूब करियर में बहुत से उतार चढ़ाव देखे है और कई फेलियर को फेस करके यह आज टॉप युट्यूबर में से एक बने है और इनकी रीसेंट विडियो ने तो यूटूयूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है ! जिसमे इन्होने टिकटोकर आमिर सिद्दकी को रोस्ट किया है ! दोस्तों आपकी क्या राय है इस बारे में हमे नीचे कमेंट करके बताएं !   शुरू करने से पहले आपको अगर कैरी मिनाटी पसंद है तो  लाइक करें तो

Advertisement

कौन है कैरी मिनाती जानिए ?

दोस्तों कैरीमिनाटी का रियल नेम अजय नगर है और इनका यूटयूब चेनल नेम कैरीमिनाटी है ! कैरीमिनाटी का जन्म 12 जून 1999 को फरीदाबाद हरियाणा में हुआ और 2020 के हिसाब से इनकी उम्र हो चकी है 20 साल ! कैरीमिनाटी ने अपनी स्कूलिंग फरीदाबाद हरियाणा से ही की , लेकिन बाद में इन्होने पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि बचपन में इनका मन पढ़ाई में नही लगता था !

कैरीमिनाटी को हमेशा फूटबाल और विडियो गेम खेलना पसंद थी तो इसीलिए वे एक दिन अपने पिता के पास गए और कहा की मेरा पढ़ाई में मन नही लगता मुझे यूट्यूब पर काम करना है तो उनके पिता ने भी उन्हें सपोर्ट किया कहा की बेटा जो तेरा मन है तू बही कर और जिस चीज में तुझे ख़ुशी मिलती है तू उसे हासिल कर !

कैरीमिनाटी को बचपन में फूटबाल खेलना बहुत पसंद था कैरीमिनाटी पेशे से एक यूट्यूबर , सोशल मिडिया एम्फुलेंसरऔर गेमर है अब चलिए दोस्तों बात कर लेते है कैरीमिनाटी के यूट्यूब करियर की ! कैरीमिनाटी जब 11 साल के थे तब उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चेनल बना दिया था जिस पर वो अपने फूटबाल की विडियो पोस्ट किया करते थे

क्योंकि उस वक्त युट्यूबपर फूटबाल ट्रिक्स की ज्यादातर विडियो चलती थी और कैरीमिनाटी को फूटबाल खेलने में मजा भी आता था ! तो इसलिए कैरीमिनाटी ने अपना एक फूटबाल ट्रिक्स का अपना एक यूट्यूब चैनल बना डाला और इस चैनल का नाम था STeaLThFeArzZलेकिन दोस्तों कैरीमिनाटी का पहला यूट्यूब चैनल कुछ खास नही चला लेकिन फिर भी कैरी यूट्यूब पर वीडियोज बनाते रहे क्योंकि उस वक्त कैरी ने ठान लिया था की

कौन है कैरी मिनाती जानिए ?

उन्हें एक यूट्यूबर ही बनना है|

इसके बाद 15 साल की उम्र में कैरी ने एक और यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने एडिक्टेड A1 रखा और इस चैनल पर वो विडियो गेम खेलते थे और इसके साथ साथ वे फनी कमेंट्री भी करते थे और वह अपने चैनल पर सनी देयोल , ऋतिक रोशन जैसे कई बॉलीवुड एक्टर की मिमेकरी बहुत अच्छी करते थे ,

लेकिन करीब 150 विडियो पोस्ट करने के बाद उस चैनल में उन्होंने रिलाईज किया की मेरे चैनल पर लोग गेम देखने के लिए कम और मेरी मिमेकरी सुनने के लिए ज्यादा आते है ! तो इसलिए उन्होंने अपने चैनल का नाम बदलकर कैरी देओल कर दिया !अब कैरी अपने चैनल पर गेम प्ले के साथ साथ रोस्टिंग भी करते थे

रोस्टिंग का आईडिया भारत में उस वक्त बिलकुल न्यू था और कैरी यह काम करने बाले पहले यूट्यूबर थे , लेकिन कैरी के चैनल की ग्रोथ तब हुई जब उन्होंने पहली बार उस वक्त के सबसे बड़े यूट्यूबर भुवन बामको रोस्ट किया तब जाके एक स्टार्ट मिली कैरी के चैनल को और उनके सबस्क्राइबर्स की भी ग्रोथ होने लगी !

इसके बाद कैरी ने आखरी बार अपने चैनल का नाम बदलकर कैरीमिनाटी रख दिया और उसके कुछ ही वक्त बाद कैरी का चैनल चलने लगा तो उन्होंने फेस की mbस्टार्ट कर दी और अब कैरी अपने फेस एक्सप्रेशन से लोगों को हंसाने का काम कर रहे है !

कौन है कैरी मिनाती जानिए ?

दोस्तों वो कहतेहै न की कोई भीचीज आपको इतनी आसानी से नही मिलती रोस्टिंग एक ऐसा टोपिक है जिसकी बजह से आपको दूसरों की विडियो उठाकर रोस्ट करना पड़ता है और कैरी भी वही करते है लेकिन कैरी की जिन्दगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब कैरी ने दूसरों की विडियो उनकीपरमिशन लेकर रोस्ट की लेकिन फिर भी

इन्हें 3 कॉपीराइट स्ट्राइक आ गई एक साथ और इनका चैनल डिलीट होने की कगार पर आ गया लेकिन जैसे तैसे कैरी ने अपना चैनलबचा लिया और और दोस्तों इस वक्त कैरी के चैनल पर 16 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राईबर है और इनकी रीसेंट विडियो यूट्यूब वर्सिज टिकटोक ने तो यूट्यूब में एक अलग ही इतिहास बना डाला है !यूट्यूब में कैरी का एक और भी चैनल है जिसका नाम है कैरी इजलाइव दोस्तों आपको कैरी मिनाटी कैसे रोस्टर लगते है ?

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button