News

इस लड़की के पेट नहीं है मगर दिन रात खाना खानेऔर बनाने की शौकीन है

भारत में हर कोई व्यक्ति स्वादिस्ट खाना खाने का शौकीन है एसएस लिए है की हमारे पास खाने के ऑप्शन भी बहुत है लेकिन खाना बनाने का शौकीन हर कोई नहीं होता |

Advertisement

अगर में आपसे कहु की आपके पास खाना ही नहीं हो तो या फिर आपके पास पेट ही नहीं हो तो | खाना नहीं होता यह तो फिर भी ठीक है लेकिन पेट नहीं होता यह काफी अजीब है आप सब अभी ये सोच रहे है की अगर हमारे शरीर में पेट नहीं हो ऐसा संभव भी है क्या जी नहीं पेट के बिना रहना असंभव है लेकिन आज हम ऐसी ही एक कहानी लेकर आये है तो चलिए शुरू करते है |

 

इस लड़की के पेट नहीं है मगर दिन रात खाना खानेऔर बनाने की शौकीन है

एक फूडी लड़की जिसे हेल्दी और टेस्टी खाना बनाने का और खाने का बहुत ज्यादा शौक है, लेकिन अजीब बात की उनका पेट ही नहीं है। नाम है नताशा मुंबई में पैदा हुई दिल्ली में शादी हुई लेकिन शादी अच्छी नहीं चल पाई जिसकी वजह से उसे बहुत ज्यादा स्ट्रेस रहने लगा, जिसकी वजह से उसके शोल्डर में पेन शुरू हो गया।

नताशा के बड़े बड़े डॉक्टर्स के पास गयी लेकिन उसके पैन कोई इलाज नहीं मिला | वो जब भी खाना कहती उसके सोल्डर में पैन और बाद जाता |

 

इस लड़की के पेट नहीं है मगर दिन रात खाना खानेऔर बनाने की शौकीन है

 

नताशा का वजन 83 से 38 हो गया था एकबार वो अपने पेट को पकड़कर हॉस्पिटल में बैठी थी तभी वहा एक भगवन के रूप में एक डॉक्टर आये और बोले की तुम जब भी खाना कहती और तुम्हारे सोल्डर में पैन बढ़ जाता है नताशा हैरान थी

क्योकि यह बात उससे पहले कभी किसी डॉक्टर ने नहीं बोली थी डॉक्टर का नाम था डॉ सूर्यभान भाला उन्होंने बताया ने बताया कि उसके पेट में ट्यूमर है और सर्जरी करनी पड़ेगी। सर्जरी के दौरान जान बचाने के लिए उसके पेट को बाहर निकालना पड़ा। अब हालत यह थे कि अब वह जो कुछ भी खाती है, वह सीधे उनके शरीर से बाहर निकल जाता।

अब सर्जरी के बाद उनके पास सिर्फ दो ही चॉइस थी या तो वह जिंदगी जीना छोड़ देती या फिर वह भरपूर जीती और उन्होंने सेकंड चॉइस को अपनाया और फाइनली आज वह गटलेस फूडी के नाम से फेमस है।

 

इस लड़की के पेट नहीं है मगर दिन रात खाना खानेऔर बनाने की शौकीन है

 

और इनका इंस्टाग्राम पर the gutless foodie नाम से अकाउंट है जिसे लाखो लोग फॉलो करते है और नताशा रोज नई नई डिश की तस्वीरें शेयर करती है | नताशा बहुत ही स्वादिष्ट भोजन कहती यह बात आप उनकी इंस्टा प्रोफाइल देख सकते है | तो कैसी लगी आपको यह स्टोरी हमें कमेंट में जरूर बताये |

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button