इस एक्ट्रेस पर आया अक्षय कुमार के बेटे दिल, चुलबुली हसीना को डेट पर ले जाना चाहते आरव

दोस्तों बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर है जिनके बच्चे बड़े हो गये है और बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहे है. इन्ही में से एक सुपरस्टार अक्षय कुमार का बेटा आरव भी है. आरव अभी बॉलीवुड में आये भी नही है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबर्दस्त फैन फोलोइंग देखने को मिलती है. वे बहुत ज्यादा पोपुलर हो चुके है साथ ही वे बेहद हैंडसम और स्टाइलिश भी है. अक्षय को आज पूरी दुनिया प्यार करती है लेकिन उनकी जान बेटे आरव में बस्ती है.
वहीँ आरव का क्रश बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट है. जी हाँ आलिया भट्ट वो पहली एक्ट्रेस जिसने आरव को अपना दीवाना बना दिया है. आरव ही क्या कोई भी शख्स आलिया की अदाओं से बच नही सकता है. आरव ने कहा वे आलिया को पसंद करते है और उन्हें उनकी फिल्मे देखना अच्छा लगता है.
आलिया की एक्टिंग उन्हें बहुत पसंद आती है और इसी वजह से वे आलिया की तरफ आकर्षित होते है. आलिया बॉलीवुड की मोस्ट पोपुलर एक्ट्रेस मानी जाती है उन्होंने बहुत कम समय में ही वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसे बड़ी बड़ी एक्ट्रेस सालो में नही कर पाई.
आलिया मशहूर डायरेक्टर की बेटी है इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है. आलिया की इसी मेहनत को देखकर अआर्व भी उनपर फ़िदा हो गये है . आरव ने तो यहाँ तक कह दिया है कि वे आलिया भट्ट को डेट पर लेकर जाना चाहते है. फ़िलहाल ये तो आरव के दिल की बाते थी जबकि आलिया की तरफ से कोई रिएक्शन नही आया है.
इन दिनों आलिया रणबीर कपूर को डेट कर रही है और ऐसे में उनका आरव को डेट करना नामुकिन होगा.फिलहाल देखना ये काफी ज्यादा दिलचस्प होगा जब आलिया को पता लगेगा अक्षय कुमार के बेटे उन्हें पसंद करते है तो उनका रिएक्शन कैसा होगा ?
फैन्स भी इस बात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. काफी समय से बॉलीवुड में कोई नया ट्विस्ट नही आया था जोकि अब आरव और आलिया के बीच कुछ कुछ होता से आ सकता है. आरव इन दिनों बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में लगे हुए है और बहुत जल्द वे किसी फिल्म में नजर आ सकते है.
आरव उन स्टार किड्स में से एक है जिनका जिक्र अक्सर किसी न किसी खबर में हो ही जाता है. आरव के साथ साथ बॉबी देओल के बेटे और शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन भी काफी चर्चा में रहते है. सभी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे और इनमे से कौन सुपरस्टार होगा और कौन फ्लॉप ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल फैन्स अक्षय कुमार के बेटे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.