News

अमेरिका तो छोड़ो अब टाटा ने किया भारत सरकार की मुश्किल को रातों रात दूर

आज की सबसे बड़ी खबर टाटा ग्रुप से निकलकर आ रही है जिसके बाद यह एक बार फिर से सावित हो जाएगा की आदरनीय रतन टाटा जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग समय समय पर क्यों उठती है और क्यों भारत की जनता उन्हें भारत रत्न का सबसे बड़ा हकदार समझती है !

Advertisement

अमेरिका तो छोड़ो अब टाटा ने किया भारत सरकार की मुश्किल को रातों रात दूर

सबसे पहले तो यह जितनी भी बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनियां है , बिजनेसमेन है यह सभी लोग अपनी कमाई का बेहद छोटा सा अमाउंट चैरिटी या फिर अपनी सोशल रिस्पोंसिविलिटी के लिए खर्च करते है लेकिन उसको हाईलाईट बहुत ही बड़े पैमाने में किया जाता है मगर टाटा ग्रुप ने अपनी सोशल रिस्पोंसिविलिटी बखूबी निभाई है और जितना कमाया है उससे कई ज्यादा गुना तो टाटा ग्रुप ने सोसाइटी को वापिस भी दे दिया है फिर वो बात करें कमाई का 66% हिस्सा सोसाइटी के चैरिटेबल कामों के लिए खर्च करना हो या फिर किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय भारत सरकार की मदद करनी हो या फिर आर्थिक मंदी हो या फिर बेरोजगारी या फिर भारतीय सेना की मदद ही क्यों न करनी हो देश को हमेशा ही संकट की घड़ी से बाहर निकालने के लिए टाटा ने कई अलग अलग तरीकों से अपना योगदान दिया है ! आज भी जब यह कोरोना संकट भारत के सर पर आकर खड़ा हुआ है टाटा ग्रुप आज भी पीछे नही हट रहा है और आदरनीय रतन टाटा जी और उनकी टाटा कंपनी देश की सेवा में कार्यरत है कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 1500 करोड़ रूपए के योगदान से लेकर भारत की कई राज्य सरकारों को मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन प्रोवाइड करनी हो टाटा कंपनीज आज भी युद्ध स्तर पर काम कर रही है !

अमेरिका तो छोड़ो अब टाटा ने किया भारत सरकार की मुश्किल को रातों रात दूर

अब यह चीज तो सबको पता ही है की आज के समय भारत में एस्ट्राजेनिक ऑक्सफोर्ड की कोविड शिल्ड और भारत वायोटैक की को वैक्सीन बस इन दोनों की ही मैनुफैक्चरिंग लार्ज स्केल पर हो रही है जिनका लाइसेंस भी भारत ने कुछ ही वैक्सीन मैनुफैक्चरर के पास है इसकी बजह से दिक्कत यह आ रही थी की भारत की वैक्सीन मैनुफैक्चरर अपनी वैक्सीन मैनुफैक्चरिंग कैपेसिटी तो लगातार बढ़ा रहे थे लेकिन यह आज भी उस लेवल तक नही पहुँच पा रही है जहाँ पर रिकॉर्ड समय के अंदर 130 करोड़ भारतीय के लिए वैक्सीन मैनुफैक्चरिंग करके दुनियां के बाकी देशों को भी कोविड 19 की वैक्सीन लगातार एक्सपोर्ट करते रहनी है मोटे तौर आर आज के समय पर भारतीय सरकार के सामने वैक्सीन का शोर्टेज संकट सामने आकर खड़ा हुआ है जिसको दूर करने का फैसला किया टाटा ग्रुप ने ! द इक्नोमिक्स टाइम , टाइम्स नाउ और कई बड़े बड़े मिडिया से मिडिया रिपोर्ट सामने निकल कर आ रही है की टाटा ग्रुप की आम टाटा मेडिकल ऑफ़ डायग्नोस्टिक्स भारत में बेहद लार्ज स्केल पर कोविड 19 की लाइसेंस प्रोडक्शन के लिए एस्ट्राजेनिका और जोंसन और जोंसन कंपनी के साथ टाई अप करने जा रही है जिसके लिए फिलहाल नेगोसिएष्न फिलहाल आखरी दौर पर है ! इससे पहले कोविड 19 की वैक्सीन लोंच करने के लिए टाटा की moderna कंपनी के साथ साथ बात चल रही थी लेकिन दोनों पार्टी के कॉम्प्रीहेन्सिव डील पर नही पहुँच पाने के कारण यह प्लेन कैंसल हो गया था ! इसलिए टाटा एक नही बल्कि दो तीन कम्पनियों के साथ नेगोशिएशन कर रहा है ताकि किसी भी तरह कोविड 19 की वैक्सीन मैनुफैक्चरिंग भारत में लार्ज स्केल पर की जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके इनिशियल रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप कोविड 19 की वैक्सीन को आम लोगों और सरकार के लिए काफी अफ्फोर्टेबल बनाना चाहता है ताकि इस महामारी से लड़ाई में आम आदमी और सरकार दोनों पर से ही बोझ कम हो इसलिए अब वो वैक्सीन मैनुफैक्चरिंग में कदम रखने जा रहे है इसी के साथ केंद्र और राज्य सरकारों की मदद करने के बाद टाटा अब ऑक्सीजन डिमांड से लेकर बाकी की कोविड नीड्स पूरी करने के लिए अपोलो से लेकर मैक्स जैसे देश जैसे बड़े बड़े हॉस्पिटल सभी की कांटेक्ट में है !

अमेरिका तो छोड़ो अब टाटा ने किया भारत सरकार की मुश्किल को रातों रात दूर

वहीँ टाटा ने यह भी एलान कर दिया है की वह अपने 6 लाख से ज्यादा एम्प्लोयीज और ट्रेड पार्टनर को फ्री में वैक्सीनेट करेंगे कंपनी के अधिकारी के मुताबिक़ आगे आने बाले समय में भारत में वैक्सीन की डिमांड बहुत ही बड़ी है जिसको पूरा करने के लिए टाटा एक्टिवली काम करना चाहता है ! अब यह बात तो सबको पता है की टाटा ग्रुप भारत ही नही दुनियां भर में बहुत ही लार्ज स्केल पर काम करने के लिए जाना जाता है इसीलिए अगर टाटा ग्रुप कोविड 19 की वैक्सीन मैनुफैक्चरिंग में पैर रखेगा तो उसका प्राइज अफोर्टएबल तो जरूर होगा लेकिन इसकी प्रोडक्शन बेहद लार्ज स्केल पर की जाएगी जिससे भारतीय सरकार तो बहुत ही बड़ी राहत मिलने बाली है खैर रतन टाटा जी के इन्हीं विश्व कल्याणकारी कामों को देखकर आज पूरा भारत उनको सलाम करता है वैसे आपको क्या लगता है की क्या भारत के लिए रतन टाटा जी का इतना बड़ा योगदान हो गया है की अब भारतीय सरकार को उनको भारत रतन से सम्मानित करना चाहिए हाँ या फिर नही ! नीचे कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं ! अच्छा सुनो विडियो को लाइक करो और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें !

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button